PMSYM Yojana प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, विशेषताएं, लाभ, पात्रता सम्पूर्ण जानकारी

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 | PMSYM Yojana apply online | shram Yogi maandhan Yojana | PMSYM Yojana | pm shram Yogi maandhan pension scheme yojana | पीएम श्रम योगी मानधन पेंशन योजना | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना लिस्ट | प्रधानमंत्री श्रमिक योजना फार्म | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना chart | PMSYM helpline number | shram Yogi maandhan Yojana 2022 | पीएम श्रम योगी मानधन योजना | पात्रता | दस्तावेज | रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022

 देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूर के लिए एक खास योजना लाए हैं, केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने 15 फरवरी 2019 को असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना लाए हैं, इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्रों के मजदूर जैसे ड्राइवर, रिक्शा चालक, पटरी वाले, मिड डे मील वर्कर, ईट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने, वाले घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चलाने वाले, भूमिहीन मजदूर आदि को इस योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा। 

इनके अलावा कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, दृश्य श्रव्य श्रमिक, या समान अन्य व्यवसाय में काम करने वाले  श्रमिक को इस योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा। देश में ऐसे करीब 42 करोड़ असंगठित कामगार है। उनके लिए यह योजना संजीवनी का काम करेगा, वृद्धावस्था में ₹3000 की मासिक किस्त उनका जीवन में खुशहाली लाएगी।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 योजना विशेषताएं

यह एक स्वैच्छिक पेंशन योजना है, इसके तहत लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद हजार से 3000रुपए प्रतिमाह की न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन प्राप्त होगी। और यदि इस बीच लाभार्थी की मृत्यु हो जाती हैं तो लाभार्थी की पत्नी 50 प्रतिशत प्राप्त करने का हकदार होगी यह पेंशन योजना केवल पति और पत्नी पर ही लागू होगी।

  • श्रम योगी मानधन योजना के पूरा होने पर, एक व्यक्ति पति या पत्नी ₹3000 रुपए की मासिक पेंशन प्राप्त करने का हकदार होगा। ₹3000 की मासिक पेंशन  धारकों को मिलेगा।
  • इस योजना में 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के आवेदक आवेदन कर सकते हैं।
  • 18 से 40 वर्ष के आवेदकों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक हर महीने 55 रुपए से ₹200 के के बीच मासिक योगदान देना होगा।

एक बार जब आवेदक 60 साल की उम्र प्राप्त कर लेता है, तो वह इस पेंशन राशि का दावा कर सकता है। प्रत्येक माह एक निश्चित पेंशन राशि संबंधित व्यक्ति के  खाते में जमा की जाती है।

निवेश की राशि

इस स्कीम में 18 से 40 वर्ष के बीच के लोग ही आवेदन कर सकते हैं योजना में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको इसमें कुछ मात्रा में निवेश करना होगा मान लीजिए आपकी उम्र 18 वर्ष है, ऐसे में आप इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं, तो आपको हर महीने ₹55 का निवेश करना है, वही 29 साल की उम्र में आवेदन करने वाले लोगों को इसमें हर महीने ₹100 का प्रीमियम भरना है, इसके अलावा जो लोग 40 साल की उम्र में  श्रम योगी मानधन योजना से जुड़ रहे हैं, उन्हें हर महीने इसमें ₹200 का प्रीमियम भरना होगा।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन 2022 में मासिक योगदान

इस टेबल से उदाहरण के तोर पर मासिक निवेश को समझे 

      आयुरिटायरमेंट की आयु योजना केअनुसार श्रम योगी का मासिक योगदानकेंद्र सरकार का मासिक योगदानकुल रकम
18605555110
19605858116
20606161122
3860180180360
3960190190380
4060200200400

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत नामांकन प्रक्रिया

ग्राहकों के पास मोबाइल फोन, बचत बैंक खाता और आधार नंबर होना आवश्यक है। इच्छुक कामगार अपने  निकटतम सामान्य सेवा केंद्र (CSCSPV) पर जा सकते है, और स्वप्रमाणित के आधार पर आधार संख्या और बचत बैंक खाता/ जनधन खाता संख्या का प्रयोग करके प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत नामांकित हो सकते हैं।

श्रम योगी मानधन योजना के लिए एजेंसी:

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए नामांकन सभी सामान्य सेवा केंद्र द्वारा किया जाएगा। असंगठित श्रमिक अपने आधार कार्ड और बचत बैंक खाते की पासबुक/जनधन खाते के साथ अपने निकटतम सीएससी पर जा सकते हैं और योजना के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं पहले महीने  के लिए राशि का भुगतान नगर में किया जाएगा जिसके लिए उन्हें एक रसीद प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में चयनित लाभार्थी-

  • छोटे दिहाड़ी तथा खेतिहर मजदूर
  • मछुआरे,दर्जी, स्ट्रीट वेंडर
  • घर का काम करने वाले
  • मिड डे मील वर्कर
  • हेड लोडर श्रमिक 
  • ईट भट्टा श्रमिक 
  • मोची, कूड़ा बीनने वाले
  • घरेलू कामगार
  • धोबी, रिक्शा चालक
  • भूमिहीन मजदूर
  • श्रमिक कृषि
  • निर्माण मजदुर 
  • बीड़ी मजदुर 
  • हथकरघा एवं चमड़ा श्रमिक आदि।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 के लिए उचित पात्रता:

●       प्रवेश आयु18 से 40 वर्ष के बीच

●        असंगठित कामगार (Uncatogrized Worker)

●       इस योजना के लिए उचित पात्रता रखने वाले कामगार की मासिक आय 15000 रुपए से कम होनी चाहिए।

 प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 me नहीं होना चाहिए

●       EPFO/NPS/ESIC के सदस्य या किसी संगठित क्षेत्र में कार्यरत।

●       इस योजना के पात्रता रखने वाले कोई आयकर दाता नही होनी चाहिए।

अपंगता पर लाभ

 यदि लाभार्थी ने नियमित योगदान दिया है, और 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले किसी भी कारण से अस्थाई रूप से अक्षम हो गया है, और इस योजना के तहत योगदान जारी रखने में असमर्थ है, तो उसके द्वारा योगदान का हिस्सा  केवल उस पर जमा   ब्याज की बचत बैंक दर के साथ वापस किया जाएगा।

शिकायत निवारण के लिए नंबर

योजना से संबंधित किसी भी शिकायत को दूर करने के लिए ग्राहक सेवा नंबर 1800 267 6888 पर संपर्क कर सकता है जो  24*7 के घर पर उपलब्ध होगा। यह योजना 15 फरवरी 2019 से प्रभावी है। वेब पोर्टल ऐप में शिकायत दर्ज कराने की भी सुविधा होगी।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में सरकार द्वारा देश के 42 करोड़ से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है, आवेदक लाभार्थी को दिया जाने वाला पेंशन सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट mandhan.in पर विजिट करना होगा। यह योजना कामगारों और श्रमिकों के लिए जरूर ही लोक कल्याणकारी साबित होगा।

 समीक्षा-

PMSYM Yojana की समीक्षा करने के बाद हम ये कह सकते है,की भारत सरकार की इस योजना का लाभ हर उस वर्ग को मिलने वाला है। जिसकी मासिक आय 15000 से काम है ओर वो अपनी मेहनत का कुछ हिस्सा जो की बहुत ही कम है इस योजना में लगाकर अपने जीवन में 60 वर्ष की उम्र में कुछ आर्थिक सहयोग मिल पायेगा, 60 की उम्र में आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्राप्त होगी, किसी भी जरुरत के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा,इसलिए श्रमिकों को इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लेना चाहिए। 

FAQ –

प्रश्न- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 क्या है ?

Q- What is the Prime Minister Shram Yogi Maandhan Yojana 2022?

उत्तर- यह योजना भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी श्रमिकों को वृद्धावस्था में एक निश्चित पेंशन देने के लिए शुरू की गई है।

Ans- This scheme has been started by the Government of India to give a fixed pension in old age to all the workers working in the unorganized sector.  

प्रश्न-प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी कौन कौन होंगे?

Q- Who will be the beneficiaries under the Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana 2022?

उत्तर- इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी श्रमिकों में मछुआरे,दर्जी, स्ट्रीट वेंडर, मिड डे मील वर्कर, ईट भट्टा में काम करने वाले मजदूर, घरों में काम करने वाले कामगार, मोची, कूड़ा बीनने वाले मजदुर, धोबी, रिक्शा चलाने वाले चालक, खेतों में काम करने वाले श्रमिक, निर्माण श्रमिक,दिहाड़ी श्रमिक आदि शामिल है।

Ans – The beneficiary workers covered under this scheme include fishermen, tailors, street vendors, mid-day meal workers, brick kiln workers, house workers, cobblers, rag pickers, washermen, rickshaw pullers. Drivers, farm workers, construction workers, daily wage workers, etc.

प्रश्न- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 का फॉर्म  कहाँ से भरें ?

Q- From where to fill the form of Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana 2022?

उत्तर- PMSYM Yojana का फॉर्म भरने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://maandhan.in/पर जाना होगा।

Ans- To fill the form of PMSYM Yojana, one has to go to its official website https://maandhan.in/

प्रश्न- PMSYM YOJANA, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कब शुरू हुई ?

Q- PMSYM YOJANA, when was the Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana started?

उत्तर- PMSYM YOJANA, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत 15 फरवरी 2019 से हुई थी।

Ans- PMSYM YOJANA, Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana was started from 15 February 2019.