Shri Dhanwantari Generic Medical Store Yojana श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2022: विशेषताएं, उद्देश्य, लाभ benefits एवं सम्पूर्ण जानकारी

 श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना | CG Shri Dhanwantari Generic Medical Store Yojana श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2022: विशेषताएं, उद्देश्य, लाभ एवं सम्पूर्ण जानकारी | धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना | छत्तीसगढ़ धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना | CG Shri Dhanvantari generic medical store scheme 2022

भारतीय दवा उद्योग वैश्विक स्तर पर तीसरा स्थान रखती है, भारत विश्व स्तर पर जेनेरिक दवाओं का सबसे बड़ा मार्केट है| भारत 200 से अधिक देशों में अपनी जेनेरिक दवा का निर्यात करता है| कोविड-19 के समय पूरे विश्व में भारत के वैक्सिंग का महिमामंडन किया है|

Dhanwantari Generic Medical Store Yojana
Dhanwantari Generic Medical Store Yojana

 लेकिन इसके बावजूद भारत में सस्ती दवाओं का आम जन तक पहुंच सुलभ नहीं है| इसलिए आम जन का आधी कमाई दवा और डॉक्टर के पास चली जाती है| इसी को ध्यान में रखते हुए माननीय  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जन औषधि परियोजना औषधि विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 1 july 2015 में शुरू की गई थी| जिसमें पूरे भारतवर्ष में जेनेरिक दवाइयों की स्टोर खोली गई|

Read Also: Mukhyamantri Nagar Srijan Yojana

इसी तरह भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में आबादी के सभी वर्ग विशेषकर गरीबों और वंचितों के लिए गुणवत्तापूर्ण और सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार श्री भूपेश बघेल ने श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना लाई है| योजना की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 20 अक्टूबर 2021 को हुई थी| इसके उद्घाटन के दिन 84 जेनेरिक दवा की दुकान खोली गई थी|

Dhanwantari Generic Medical Store Yojana श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की विशेषताएं

श्री धनवंतरी जेनेरिक  मेडिकल स्टोर योजना को गांव के अंतिम लोगों तक पहुंचाने का सरकार का प्रयास है| इसमें अभी और लोगो को जागरूक किया जाना है| अभी सरकार दवाइयां पर 50 से 70 प्रतिशत तक छूट दे रही है|  इसके तहत राज्य के 169 नगरीय निकायों में करीब 188 मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे| इन मेडिकल स्टोर के लिए 251 तरह की जेनेरिक दवाइयां और 27 सर्जिकल उत्पाद बेचना अनिवार्य होगा|

इसके अलावा, इन दुकानों में वन विभाग के हर्बल उत्पाद सौंदर्य प्रसाधन और बेबी फूड आदि की भी बिक्री की जाएगी| इस योजना के तहत होम किट और ट्रैवल किट भी उपलब्ध रहेगा| साथ ही इस योजना को और बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा इन दवाओं को निवास स्थान पर रियायत दरों पर सुलभ कराया जाएगा| छत्तीसगढ़ राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर सुदृढ़ीकरण करने का प्रयास कर रही है| अभी दवा कंपनी एमआरपी पर ही दवाओं का विक्रय करती है| जिस कारण आमजनों को हमेशा शिकायत रहती है|

इन दुकानों की लोकेशन मिलेगी गूगल मैप पर

छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्री धन्वंतरी  जेनेरिक मेडिकल स्टोर  तक लोग आसानी से पहुंच सके और इस स्टोर को खोज सकें, इसलिए इन दुकानों की लोकेशन गूगल मैप पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है| उन्होंने इंटरनेट पर गूगल बिजनेस डायरेक्टरी पर  स्टोर खोलने का खुलने का समय, बंद होने का समय, एमआरपी में छूट की जानकारी अपलोड करने को कहा है|

शिकायतों के निवारण के लिए जारी की गई टोल फ्री नंबर

छत्तीसगढ़ राज्य के के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शिकायतों के निवारण के लिए एक टोल फ्री नंबर 1100 जारी किया है, स्टोर सही समय पर नहीं खुलने, एमआरपी में छूट नहीं मिलने जैसे शिकायतों पर इस टोल फ्री नंबर पर शिकायत की जा सकती है| राज्य सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि टोल फ्री नंबर पर शिकायत का निवारण 24 घंटे की समय सीमा के अंदर करने को कहा है|

श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के उद्घाटन के पहले दिन ही ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है| आमजन को एमआरपी पर भारी छूट मिली है| मेडिकल स्टोर के शुभारंभ के पहले दिन दंतेवाड़ा में 2350 रुपए की दवाइयां पर 51 प्रतिशत के छूट के साथ बेची गई है| सरिया में  दवाइयां पर 52 प्रतिशत छूट के साथ, अंबिकापुर में 52.25 प्रतिशत की छूट के साथ, रायगढ़ में संचालित श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में 20 अक्टूबर को पहले दिन 10800 रुपए की उत्पादों की बिक्री हुई है|

छत्तीसगढ़ राज्य के सभी नगर निकायों में श्री धनवंतरी मेडिकल जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, गरीब और वंचित लोगों को एमआरपी में भारी छूट मिली है| इस योजना से स्वास्थ सेवाओं के ढांचे में सुधार होगा| आम जनों को स्वास्थ्य सेवा में बेहतर विकल्प मिलेंगे| इस योजना से दवा कंपनियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी आम जनों को बेहतर स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर सेवा मिलेंगे|

श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर जेनेरिक मेडिकल स्टोर में हर्बल उत्पाद भी उपलब्ध

 छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा संचालित इस योजना में राज्य में बनी विशेष प्रकार के 69 जड़ी-बूटी भी उपलब्ध कराए जाएंगे छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांड नेम से बिकने वाले उत्पाद आमजन को खूब पसंद आ रहा है| इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद, और और शिशु आहार इत्यादि के विक्रय का भी प्रावधान है| छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांड नेम से बिकने वाले यह उत्पाद आमजन को खूब पसंद आ रहा है| यह राज्य सरकार की विशेष पहल है|

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के लिए उचित पात्रता

●       श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर को चलाने के लिए आपको फार्मासिस्ट का कोर्स अनिवार्य रूप से करना होगा।

●       आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी|

●       इस योजना की पात्रता रखने के लिए आपको छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है|

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज

वैसे तो CG Dhanvantari generic medical store Yojana का लाभ लेने के लिए  किसी भी प्रकार के विशेष दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ेगी, परंतु कुछ नियमों कायदो में मूल बीमारी का कारण बताते हुए डॉक्टर की पर्ची दिखाना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही इच्छुक को धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से दवा मिलेगी।

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2022 का क्रियान्वयन

  • श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का क्रियान्वयन नगरीय शाशन प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की मुख्य जिम्मेदारी मेडिकल स्टोर खोलने में सरकार की सहायता करना है।
  • छत्तीसगढ़ धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के लिए इसके संचालक नियंता के पास मेडिकल सेवा का अनुभव होना अति आवश्यक है तथा मेडिकल स्टोर खोलने के लिए ड्रग लाइसेंस लेना भी अनिवार्य होगा।
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जेनेरिक मेडिकल स्टोर पर ही जांच की जाएगी और देखेगा कि उपयोगकर्ता उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्ण एवं सस्ती दवाइयां मिल रही है या नहीं, कोई गड़बड़ी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान होगा।

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया संबंधी कोई ऑफिसियल जानकारी अभी तक हमारे सामने नहीं आई है। जहां तक हमें मालूम चला है कि आपको दवाई लेने के लिए किसी भी आवेदन प्रक्रिया का पालन करने की जरूरत नहीं है

आप सीधे चिकित्सक की पर्ची दिखाकर ही किसी भी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से दवा ले सकते हैं। लेकिन आपके पास डॉक्टर की पर्ची नहीं है, तो मेडिकल संचालक आपकी बीमारी के बारे में पूछ कर ही आपको दवा दे देगा।

समीक्षा

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2022 की बड़ी ही ध्यान से समीक्षा करने के बाद कहा जा सकता है कि यह योजना जनता के कल्याण के लिए है। इस सरकारी योजना का लाभ उठाकर छत्तीसगढ़ के लोगों का स्वास्थ्य एवं जीवन बेहतर रहेगा एवं अनावश्यक मेडिकल खर्चे से भी फायदा मिलेगा। धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना से प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का विकास हो सकेगा।

मेरे प्यारे दोस्तों, अगर आपको यह छत्तीसगढ़ धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें, तथा आप इस योजना का लाभ जरूर उठाएं तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते है, ऐसा करने से आप तक आसानी से योजनाओं की जानकारी पहुंच सकेगी।

source: https://finance.cg.gov.in/budget_doc/Budget.asp

FAQ-

प्रश्न- धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना क्या है?

उत्तर – सर्कार द्वारा गरीबों के लिए सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है इसमें 50% से लेकर 71% तक दवा सस्ती मिलेगी।

प्रश्न- छत्तीसगढ़ धन्वंतरी योजना की शुरुआत कब हुई थी?

उत्तर- इस सरकारी योजना की शुरुआत 20 अक्टूबर 2021 को हुई थी।

प्रश्न- श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

उत्तर- धनवंतरी मेडिकल योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों को सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराना है।

प्रश्न- श्री धनवंत्री मेडिकल स्टोर योजना के लिए होम किट तथा ट्रेवल किट की कुल कीमत क्या होगी?

उत्तर- होम किट की कुल कीमत ₹290 तथा ट्रैवल किट की कुल कीमत ₹130 होगी।