मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 | राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना | मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान | MLUPY INTEREST CLAIM FORM | MLUPY APPLICATION STATUS | how to apply online | registration | MLUPY Subsidy | राजस्थान लघु उद्योग योजना फॉर्म | mukhymantri laghu udyog protsahan Yojana
नमस्कार दोस्तों, राजस्थान में गरीबी और बेरोजगारी अत्यधिक पाई जाती है। इस बेरोजगारी का प्रमुख कारण है कि यहां पर उद्योगों का निम्न/अल्प विकास होना। हालांकि सरकार भी कई बार तमाम तरीके की योजनाएं निकालती रहती है। जिससे लोगों को लाभ मिल सके और लोग आत्मनिर्भर बन सकें।एसी हि अनॆको योजनाओ के बारे मे हम आपको समय समय पर जानकारी देते रहते है।
ऐसी ही योजना के बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे इस योजना का नाम है- “मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022” इस योजना का उद्देश्य है, जिन लोगों को वित्तीय मदद देना और स्वरोजगार को बढ़ावा देना। इसके माध्यम से राजस्थान के अंदर जाति गरीबी कम होEk सके।
इस आर्टिकल के माध्यम से मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 के बारे में हम विस्तृत अध्ययन करेंगे। जिसमें मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना कब शुरू की गई? लघु उद्योग के लिए लोन कैसे प्राप्त करें? और आवेदन कैसे करें? Chief Minister Small Industry Promotion Scheme Rajasthan 202 When was it started? How to get loan for small scale industry? And how to apply? इसकी क्या पात्रता है? और कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज लगेंगे? What is its eligibility? and what are the required documents? इन सभी की जानकारी अपने हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुंचाएंगे।
mukhymantri laghu udyog protsahan Yojana मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान के अंतर्गत फैक्ट्री लगाने और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ₹2500000 से लेकर ₹100000000 तक का लोन दिया जाएगा। इस योजना के लिए वही व्यक्ति पात्र होंगे जो अपने व्यव्सय विस्तार अथवा उनका नवीनीकरण करना चह्ते है। एसा करने के लिए 5%से 8% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस mukhymantri laghu udyog protsahan scheme योजना के तहत लोन लेने के लिए सिक्योरिटी अता गारंटी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 Summary
योजना ka nam | मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 |
उद्देश्य | स्वरोजगार को बढ़ावा देना |
लाभ benifits | गरीबी तथा बेरोजगारी से मुक्ति मिलेगी |
सब्सिडी | 5% से 8% तक |
लोन राशि loan amount | 25 लाख से 10 करोड़ तक |
शुरुआत | राजस्थान सरकार द्वारा |
साल year | 2022 |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया Registration Process | ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | https://sso.rajasthan.gov.in |
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान के प्रमुख उद्देश्य
इस योजना के अंतर्गत उद्योग शुरू करने पर लोन दिया जाएगा मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना अथवा मुख्यमंत्री लोन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में नए नए उद्योगों को लगाकर एवं पुराने उद्योगों में वित्तीय मदद करना है| इसके लिए समाज में सभी वर्गों को रोजगार प्राप्त करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है| सरकार का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार देकर वित्तीय समस्या को दूर करना है|
- vishnu sahasranamam pdf download | विष्णु सहस्त्रनाम इन हिंदी pdf
- धन सम्पति का मनोविज्ञान – हिंदी PDF। The Psychology of money in Hindi By Morgan Housel PDF Free Download
- विदुरनीति नेपाली / Vidurneeti Nepali
- अमृत पर्व: दशहरा | Amrit Parva: Dussehra
- वैज्ञानिकों की बातें / Vaigyanikon Ki Baten
इसीलिए सरकार समय-समय पर ऐसी योजना चलाती रहती है| जिसके तहत मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2022 राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही है| जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक समस्या को दूर करके गरीबी को मिटाना है|
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 की विशेषताएं
● इस योजना के अंतर्गत नए निर्माण शुरू करने के लिए 2500000 से लेकर ₹100000000 तक का लोन सरकार द्वारा बिना गारंटी प्रदान किया जाएगा
● इस योजना के अंतर्गत सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए ₹100000000 अदा फैक्ट्री लगाने के लिए अधिकतम ₹10000000 का लोन प्राप्त होगा
●इस योजना के अंतर्गत 5% से 8% तक सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी
● राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना के तहत विनिर्माण सेवा क्षेत्र एवं बेरोजगार युवाओं महिलाओं को बैंकों के माध्यम से ऋण प्रदान किया जाएगा
● मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना 2022 के अंतर्गत होटल पेट्रोल पंप वेयरहाउसिंग पत्थर कटिंग स्टाइल्स वस्त्र उद्योग कंप्यूटर उद्योग आदि सभी प्रकार के उद्योग शामिल हैं
लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के पात्र आवेदक
●व्यक्तिगत आवेदक
●कंपनियां
● स्वयं सहायता समूह का समूह
अथवा सोसायटी
●साझेदारी फर्म
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 के लिए आवश्यक पात्रता
●लाभार्थी को राजस्थान का निवासी होना चाहिए
●लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
●लाभार्थी किसी भी बैंक द्वारा दिवालिया घोषित ना हो
●आवेदक के पास उद्योग के संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट होनी चाहिए
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2022 के लिए आवश्यक कागजात
●आधार कार्ड
●निवास प्रमाण पत्र
●शैक्षिक प्रमाण पत्र
●मोबाइल नंबर प्रोजेक्ट रिपोर्ट
●ईमेल आईडी
●आवेदक की फोटो शैक्षिक
●प्रोजेक्ट रिपोर्ट
मंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया
●मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए सर्वप्रथम आपको राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
●इसके बाद में मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना वाले कॉलम पर क्लिक करना होगा
●आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आएगा जिस पर आपको आवश्यक जानकारी, फोटो ,मोबाइल नंबर ईमेल आईडी, नाम, पता आदि भरना होगा
●आवेदन में मांगी गई समस्त जानकारियों के उपरांत सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 में दी जाने वाली सब्सिडी
बैंकों द्वारा दिए गए इस लोन पर लाभार्थियों को ब्याज सब्सिडी भी दी जाएगी जो आगामी 5 वर्षों तक के लिए देय होगी।
अधिकतम लोन प्रदत राशि- ब्याज सब्सिडी
- 25 लाख रुपए तक- 8%
- 25 लाख से 5 करोड़ तक-6%
- 5 करोड़ से 10 करोड़ तक-5%
MLUPY योजना से संबंधित एवं स्वीकृत वित्तीय संस्थान
- राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक nationalized commercial bank
- निजी क्षेत्र के कुछ कुछ अनुसूचित कमर्शियल बैंक
- स्मॉल छोटे बैंक
- राजस्थान वित्तीय निगम
- सिडबी
- अर्बन कोऑपरेटिव बैंक
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज document
- आधार कार्ड
- प्रोजेक्ट की पूरी रिपोर्ट
- निवास का प्रमाण पत्र
- आवेदन करने वाले की फोटो
- शैक्षिक प्रमाण पत्र education certificate
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 का लाभ किस तरह मिलेगा
- सर्वप्रथम आपको आवेदन करने के लिए राजस्थान सरकार की मुख्य आधकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना फार्म भरना होगा।
- इस प्रक्रिया के बाद समस्त फॉर्म्स की सही जांच के बाद आपका ऋण उनके द्वारा स्वीकृत किया जाएगा।
- यह ऋण बिना किसी भी फिजिकल इंटरव्यू के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
- सरकारी जिला स्तरीय टास्क फोर्स की कमेटी द्वारा लोन की जांच करने के बाद आपको लोन की राशि आपके बैंक खाते में तुरंत भेज दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 में आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया
Online process of application in Chief Minister Laghu Udyog Protsahan Yojana Rajasthan 2022
- मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2022 registration करने के लिए सर्वप्रथम आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर MLUPY portal पर जाना है।
- इस प्रक्रिया के बाद आपको MLUPY interest claim form पर जाना होगा।
- अब आपको पंजीकरण registration करना होगा, अब अगले पेज पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का form खुलकर आ जायेगा।
- अब इस फार्म में मांगी गई सभी जानकारियां सही से भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से अब आप मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 में पूरी सफलतापूर्वक आवेदन कर पाएंगे।
ऐप के माध्यम से भी कर सकते है आवेदन
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रशासन प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 के लिए आप सिटीजन ऐप के माध्यम से भी आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर से सिटीजन ऐप को डाउनलोड करना होगा।
समीक्षा
राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई यह योजना मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 को पूरा समझने के बाद इतना कहा जा सकता है कि यह सरकारी योजना राजस्थान के युवा एवं महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने एवं नए उद्योगों तथा पुराने उद्योगों को पुनर्जीवित करने में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी।
इस goverment योजना के माध्यम से राजस्थान प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा तथा राजस्थान प्रदेश की बेरोजगारी को दूर करने में भी बहुत सहायता मिलेगी, जिससे प्रदेश को उद्योग इंडस्ट्री में पूर्णतः आत्मनिर्भर बनाने में बहुत ज्यादा सहायता मिलेगी।
मेरे प्यारे दोस्तों, अगर आपको यह योजना का आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें तथा इसी प्रकार अनेक अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए नीचे रेड कलर का नोटिफिकेशन बटन अवश्य दबा ले।
FAQ-
प्रश्न- राजस्थान लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम के माध्यम से राजस्थान के नागरिकों को कौन-कौन से लाभ प्राप्त होंगे?
उत्तर- इस योजना के माध्यम से राजस्थान के लोगों को अपना खुद का व्वयसाय शुरू करने के लिए लोन दिया जाएगा। जिससे हामरे प्रदेश से गरीबी एवं बेरोजगारी को मिटाने में बहुत सहायता मिलेगी।
प्रश्न- राजस्थान लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2022 में लाभार्थियों को सरकार द्वारा कुल कितना अनुदान दिया जाएगा?
उत्तर- इस योजना के तहत सरकार द्वारा 5 से 8% तक ब्याज पर अनुदान दिया जाएगा।
प्रश्न- मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 का आवेदन किस ऐप से होगा?
उत्तर- मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रसार योजना का आवेदन सिटीजन ऐप के माध्यम से भी किया जा सकता है।