Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 List | Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin |Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online | Eligibility | Benefits | Document | PDF | प्रधानमंत्री आवास योजना
Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के कच्चे टूटे-फूटे मकानों वाले लोगों के लिए पुनर्वास की एक योजना है, यह योजना 1996 में एक स्वतंत्र कार्यक्रम के रूप में इंदिरा आवास योजना (आईएवाई) नामक ग्रामीण आवास कार्यक्रम शुरू किया गया था

यद्यपि इंदिरा आवास योजना भी ग्रामीण क्षेत्रों में मकान संबंधी जरूरतों को पूरा करती है फिर भी वर्ष 2014 में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक परीक्षक की जांच के दौरान बहुत सारी कमियों का पता चला था
यह कमियां जैसे मकान की खराब गुणवत्ता लाभार्थियों के चयन में भेदभाव तालमेल का भाव पारदर्शिता की कमी लाभार्थियों को किस्त समय पर नहीं मिलना इत्यादि।
Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना के दो भाग हैं;
● प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
● प्रधानमंत्री का आवास योजना (शहरी)
Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना |
लॉन्च की Date | 22 जून 2015 |
लाभार्थी | देश के गरीब लोग |
उद्देश्य | पक्का घर प्रदान करना |
PMAY चरण 1 की अवधि | April 2015- march 2017 |
PMAY चरण 2 अवधि | April 2017- march 2019 |
पीएम आवास योजना चरण 3 की अवधि | April 2019- march 2022 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pmaymis.gov.in/ |
Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-URBAN)
केंद्र सरकार ने सभी को घर मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना लेकर आई है, ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ यानी सभी के लिए घर के तहत भारत की 40% जनसंख्या को आवास दिलाने का लक्ष्य रखा गया है, इस योजना में ग्रामीण के साथ-साथ शहरी जनसंख्या के लिए भी आवास योजना है।
इस योजना को 4 कार्य क्षेत्र में बांटा गया है:
● स्व- स्थान मलिन बस्ती पुनर्विकास (ISSR)
● क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी (CLSS)
● साझेदारी के माध्यम से किफायती आवास(AHP)
● लाभार्थी के नेतृत्व में व्यक्तिगत घर निर्माण या विस्तार
[purpose] Pradhan Mantri Awas Yojana
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि शहरी गरीब बेघर या फिर जिनके पास शहर में अपना मकान नहीं है, उनके लिए सरकार बिल्डरों के माध्यम से चुनिंदा शहरों में पक्के घर का निर्माण कर आती है इस योजना के तहत जो आवास निर्गत किए जाते हैं उन का मालिकाना हक किसी महिला सदस्य के नाम से या पुरुष के साथ संयुक्त रुप से प्रदान की जाती हैं, इसमें महिला सशक्तिकरण का भी ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में पारदर्शिता बरतते हुए लाभार्थी को लाभ दिया जा रहा है।
- Dhyan Sutra
- The Science of Getting Rich Pdf in Hindi Download FREE
- Ratn Vigyan by Khan Alizeh Hindi PDF Book – Astrology (Jyotish)
- अमीर बनने के लिए बुक्स | Top 5 books you must read
- What is Success?-सफलता क्या है और कैसे मिलती है?
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए ऋण सीमा
● EWS (Economy weaker section)- 6 लाख
● LIG(Low income group)- 6 लाख
● MIG 1 (MIDDLE INCOME GROUP)- ₹9 लाख
● MIG 2 (Middle income group)- ₹12 लाख
PMAY स्कीम की किफायती ब्याज दर
● ईडब्ल्यूएस: 6.5%, ₹2.67लाख तक
● एलआईजी:6.5%, ₹2.67लाख तक
● एमआईजी(1): 4%,₹2.35 लाख तक
● एमआईजी(2):3% , 2.30 लाख तक
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करें
Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना के नए सूची में अपना नाम की जांच करने के लिए पहले यह सुनिश्चित करें कि आपने जो आवेदन किया है वह ग्रामीण इलाके का है या शहर इलाके का। यदि आपने पीएमएवाई अर्बन आवाज के लिए आवेदन किया है, तो आप निम्न चरणों का पालन करें
- पहले आप आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाए।
- उसके बाद select beneficiary पर क्लिक करे।
- ड्रॉप डाउन मेनू से ‘search by name’ पर क्लिक करे।
- अपना आधार नंबर इंटर करे।
- यदि आपका आधार नंबर डेटाबेस में उपलब्ध है तो आपको सूची में अपना नाम जरूर मिल जाएगा।
अगर आपने ग्रामीण आवास के लिए आवेदन किया है, तो आपको मैं पूरी जानकारी प्रदान करूंगा कि आप अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं:
ग्रामीण आवास के लिए सभी लाभार्थियों को ₹40000 की तीन अलग-अलग किस्तों के रूप में ₹1,20000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पूरी लिस्ट चेक करने और डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है:
● प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की नई सूची को जांचने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
● इस पेज पर आने के बाद आपको Awaassoft का टैब मिलेगा इसके बाद आपको रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद सामने एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा
● इस पेज पर आपसे अपना राज्य, जिला, अनुमंडल, प्रखंड, गांव और पंचायत सिलेक्ट करना होगा।
● अब आप को captcha डालकर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आप अपना नाम आसानी से देख सकते हैं, और एक्सेल शीट डाउनलोड कभी कर सकते हैं।
[eligibility] प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करने से पहले यह जांचना जरूरी है कि आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं। इसके लिए निम्नलिखित आहर्ता है;
● लाभार्थी के पास भारत में कहीं भी दूसरी पक्के मकान स्वामित्व नहीं हो।
● जिन व्यक्ति का वार्षिक आय 6लाख से अधिक है, वह व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र नहीं है।
● जिन व्यक्तियों ने पूर्व में केंद्र या राज्य सरकार के द्वारा चलाई गई आवास योजनाओं का लाभ लिया हो।● आवेदन कर्ता के पास के या अपने नाम पर या अन्य सदस्य के नाम पर शहर में पक्का घर नही होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना पीएमएवाई क्या है?
प्रधानमंत्री आवास योजना सभी लोगो सभी लोगों को घर दिलाने के लिए भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग के लिए घर दिलाना सरकार का लक्ष्य है, योजना के तहत सरकार बेघर लोग को घर बना कर देती है या उन्हें बनवाने पर सब्सिडी मिलती है, जो लोग लोन पर या घर या फ्लैट खरीदते हैं,या घर का विस्तार करते है, उनके निर्माण के लिए सरकार होम लोन पर क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी देती है।
परिवार के कौन कौन से सदस्य लाभार्थी परिवार के हिस्सा माने जाते है?
प्रधानमंत्री आवास योजना का सब्सिडी पाने के लिए पति, पत्नी,और अविवाहित बच्चे को लाभार्थी परिवार का हिस्सा माना जाता है।
पीएमएवाय सब्सिडी मिलने में कितना समय लगता है?
अगर आपने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सीएलएसएस में सब्सिडी के लिए आवेदन किया है, तो सब्सिडी की राशि मिलने में लगभग तीन चार महीने का समय लगता है।
- Farzi Web Series Download FilmyZilla 720p, 480p in HD Quality
- Selfie Movie Download [4K, FHD, 720p, 480p] vegamovie, Filmyzilla
- Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2023
- Beti bachao Beti padhao Yojna 2023
- bihar mukhyamantri kanya utthan yojana 2023
- One Nation one Fertilizer Scheme,”प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना |
- हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सहारा योजना 2022:HP SAHARA YOJANA ONLINE APPLY, पात्रता, लाभ।
- UP Ration Card status 2022,Online check, यूपी राशन कार्ड की वर्तमान स्थिति कैसे जाने?
- Up Jal sakhi yojana 2022,परिचय, लाभ एवं विशेषताएं:
- खुद कमाओ घर चलाओ योजना 2022। ऑनलाइन आवेदन,लाभ,समीक्षा।