राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2022 | राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक yojana| राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना | Rajiv Gandhi loan scholarship scheme 2022 | Rajiv Gandhi scholarship l | Rajiv Gandhi scholarship for academic excellence last date | Rajiv Gandhi scholarship for academic excellence apply online | form | RGS scheme
नमस्कार दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल के बारे में राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2022 के बारे में जानेंगे। आपको बता दें कि राजस्थान सरकार उन बच्चों के लिए जो पढ़ाई करना चाहते हैं ,उनकी मदद करने के लिए आगे आई है, खासतौर पर जो लोग विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए सरकार मदद के लिए आगे आई है।
Rajiv Gandhi loan scholarship scheme 2022 rajasthan scholarship yojana
अभी तक इस योजना में बी.टेक और एमबीबीएस की पढ़ाई शामिल नहीं थी परंतु अब इस योजना में बी.टेक और एमबीबीएस की पढ़ाई भी शामिल कर दी गई है।
Read Also-Mukhyamantri Nagar Srijan Yojana 2022
ऐसे छात्र जो विदेश में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं। उन्हें राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2022,Rajiv Gandhi loan scholarship scheme 2022, के तहत वित्तीय मदद दी जाएगी ।
इस योजना के बारे में आगे हम विस्तार से चर्चा कर रहे हैं।
राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना Rajiv Gandhi loan scholarship scheme 2022 के तहत विदेश में पढ़ाई करने वाले ऐसे छात्र जिनकी वार्षिक आय आठ लाख 800000 से कम है, पारिवारिक आय आठ लाख से कम है उनको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
इस योजना की eligibility क्या है? पात्रता ए क्या है? उद्देश्य और लाभ क्या है? इन सभी पर हम विस्तृत तरीके से चर्चा करेंगे।
rajasthan scholarship yojana राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2022
राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने की थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा राज्य सरकार की नीतियों में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि इस योजना का लाभ उठाकर युवा बेहतरीन कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करके रोजगार प्राप्त कर सकेंगे और इस को ध्यान में रखते हुए राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकारी खर्चे पर 150 विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में पढ़ाई कर सकेंगे। 2022-23 में 200 सीटों पर विद्यार्थियों का चयन होगा जिसमें से 30 परसेंट सीटें महिला विद्यार्थियों के लिए आरक्षित की गई हैं।
योजना | राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2022 |
उद्देश्य | विदेश में पढ़ाई करने पर छात्रों को स्कॉलरशिप देना |
शुरुआत | राजस्थान गवर्नमेंट द्वारा gov. of raj. |
साल | 2022 |
वार्षिक आय | 8 लाख रुपए से कम |
टोटल सीट | 200 सीटें |
महिला सीट | कुल सीटों का 30% |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन अंतिम तिथि | 15 जुलाई 2022 |
ऑफिशल वेबसाइट | www.hte.rajasthan.gov.in |
राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के उद्देश्य Objectives of Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme
राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना का प्रमुख उद्देश्य ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए सरकार वित्तीय मदद देगी। और वह अपनी पढ़ाई विदेश में संपन्न कर सकेंगे। इसके लिए सभी उच्च शिक्षा जैसे मेडिकल पीएचडी के छात्रों के लिए 120 विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया जाएगा। इसके अलावा राजस्थान सरकार का उद्देश्य है कि इस योजना के तहत पढ़कर सरकारी लाभ ले सकेंगे। जिसके लिए उनके प्रदेश के युवा लाभान्वित होंगे और युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और प्रदेश के विकास में भागीदार होंगे।
राजीव गांधी फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2022 के फायदे एवं विशेषताएं,Benefits and features of Rajiv Gandhi for Academic Excellence Scheme 2022
● राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना विश्व भर के 150 विश्वविद्यालयों में एडमिशन करवाएगी ।
Rajiv Gandhi Scholarship Scheme will get admission in 150 universities across the world
●राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना2022 के अंतर्गत कुल 200 सीटों के लिए विद्यार्थियों का चयन होगा इनमें से 30% महिला विद्यार्थियों के लिए रिजर्व रहेंगी।
Under the Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme 2022, students will be selected for a total of 200 seats, out of which 30% will be reserved for female students.
● इस योजना का लाभ सर्वप्रथम उनको हि दिया जाता था जिनकी सालाना आय आठ लाख से कम थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2500000 पच्चीस लाख कर दिया गया है ।
The benefit of this scheme was first given to those whose annual/yearly income was less than eight lakhs but now it has been increased to 250000 (twenty five lakhs) per year.
●इस योजना के अंतर्गत छात्र सरकारी मदद से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
Under this scheme, students will be able to get higher education with government help.
राजीव गांधी छात्रवृत्ति योजना के तहत वित्तीय मदद वाले क्षेत्र Areas with financial assistance under Rajiv Gandhi Scholarship Scheme
●ट्यूशन फीस
●पढ़ाई में इस्तेमाल उपकरण
●वीजा फीस
●मेंटेनेंस खर्चा
●इंश्योरेंस प्रीमियम मेडिकल
●यात्रा का खर्चा (केवल एक बार)
राजीव गांधी छात्रवृत्ति योजना स्कॉलरशिप अवधि Rajiv Gandhi Scholarship Scheme Scholarship Duration
●post-doctoral रिसर्च के लिए 1 साल
●पीएचडी के लिए 3 साल
●मास्टर डिग्री के लिए 1 से 2 साल तक
●ग्रैजुएट डिग्री के लिए कोर्स की अवधि तक
राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना 2022 में शामिल विषय,Subjects covered in Rajiv Gandhi Scholarship Scheme 2022
●विषय मानविकी फॉरेस्ट एंड एनवायरमेंट साइंस
● दूसरे नंबर पर मैनेजमेंट एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फाइनेंसऔर इकोनामिक के अलावा और विषय भी शामिल हैं।
● नए शामिल विषयों में,इंजीनियरिंग एंड रिलेटेड साइंस तथा मेडिसिन एंड साइंस हैं।
राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2022 के लिए पात्रता, Eligibility for Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme 2022
●सबसे पहली पात्रता है कि लाभार्थी को राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
●इस योजना का लाभ केवल उन्हीं विद्यार्थियों को मिल सकेगा जिनकी आयु 1 जुलाई 2022 को 35 साल से कम होनी चाहिए।
●इसके अलावा इस योजना का लाभ केवल उसी परिवार को मिल सकेगा इसकी परिवार की वार्षिक आय आठ लाख से कम होगी। (अब इसे 25 लाख कर दिया गया है)
राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना २०२२ के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
● फोटो तथा आधार कार्ड
● निवास एवं आय प्रमाण पत्र
● कक्षा 10 और कक्षा 12 की मार्कशीट
●ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट
●आयु प्रमाण पत्र
●बैंक अकाउंट नंबर
◆मोबाइल नंबर
● ईमेल आईडी
●पासपोर्ट तथा वीजा
●यूनिवर्सिटी एडमिशन स्लिप
राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना की आवेदन प्रक्रिया Application Process of Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme
- इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए सर्वप्रथम आपको राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। link- https://hte.rajasthan.gov.in/online-scholarship
- वहां आपको राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एक्सीलेंट एकेडमिक एक्सीलेंस फॉर्म पर क्लिक करना होगा। Rajiv Gandhi scholarship for academic excellence for
- अब नया पेज खुल कर आएगा। जहां पर आप आवश्यक निर्देश ऐसे नाम पता फोटो आदि डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे। link –https://hte.rajasthan.gov.in/online-scholarship
- उसके अलावा अंत में सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देंगे।
समीक्षा, review
राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2022 की समीक्षा या review करने के बाद हम ये कह सकते है कि यह योजना बाहर दुसरे देश-विदेश में पढ़ाई करने की इच्छुक विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभपर्द साबित होगी। इस योजना का लाभ पाकर वह एक अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त कर अपने देश एवं प्रदेश राज्य में आकर इसका लाभ लोगों को दें पाएंगे ।
मेरे प्यारे दोस्तों, आपको राजीव गांधी छात्रवृत्ति योजना के सन्दर्भ में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों, परिचितों के पास जरूर शेयर करें ताकी सभी को इस योजना का लाभ मिल सके तथा नीचे नोटिफिकेशन बटन को अवश्य ऑन कर लें ताकि हमारी वबसाईट पर आपको समय समय पर सरकार द्वारा चलाई गई नई नई योजनाओं की जानकारी आप तक बहुत ही आसानी से पहुंच सके। धन्यवाद
यह भी पढ़ें–
FAQ
प्रश्न- राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2022 क्या है?
उत्तर- यह सरकारी योजना उन छात्रों के लिए शुरू की गई है जो विदेश में पढ़ाई करने के हैं इसके तहत उन्हें फ्री में स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
प्रश्न- राजीव गांधी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन भरने की अंतिम तिथी क्या है?
उत्तर – इस योजना में apply आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2022 है।
प्रश्न – राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2022 में कुल कितनी सीटें हैं?
उत्तर इस योजना के अंतर्गतसरकार द्वारा कुल 200 सीटें निर्धारित की गई हैं।
प्रश्न- राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में महिला विद्यार्थियों के लिए कुल कितनी सीट रिजर्व हैं?
उत्तर- राजीव गांधी छात्रवृत्ति योजना में एडमिशन/ भर्ती होने के लिए महिला विद्यार्थियों को 30 परसेंट रिजर्व सीटें रखी गई है।
FAQ- English
Question- What is Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme 2022?
Answer- This government scheme has been started for students who are going to study abroad and will be provided free scholarships.
Question- What is the last date to fill out the Rajiv Gandhi Scholarship Scheme application?
Answer – The last date to apply for this scheme is 15 July 2022.
Question – How many seats are there in Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme 2022?
Answer: Under this scheme, a total of 200 seats have been fixed by the government.
Question- How many seats are reserved for female students in the Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme?
Answer- 30 percent of reserve seats have been kept for female students for admission/recruitment in Rajiv Gandhi Scholarship Scheme.