Sarthi yojana | सीएम सारथी योजना 2022 | सीएम सारथी योजना | CM Sarthi scheme | झारखंड सीएम सारथी योजना | मुख्यमंत्री सारथी योजना | रजिस्ट्रेशन | झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन

sarthi yojana सीएम सारथी योजना 2022
झारखंड के उन युवाओं के लिए जो किसी आर्थिक समस्या के चलते सरकारी नौकरी की तैयारी नही कर पाते हैं, उनके लिए झारखंड सरकार द्वारा एक योजना निकाली गई जिसका नाम है Sarthi yojana | सीएम सारथी योजना 2022
इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को निःशुल्क तैयारी करवाई जायेगी इस योजना के अंतर्गत रेलवे झारखंड, एसएससी झारखंड, मेडिकल, इंजिनीरिंग यूपीएससी इत्यादि की निशुल्क तैयारी करवाई जायेगी।इस योजना के तहत पढ़ाई में आने बाले खर्चों को झारखंड की सरकार वहन करेगी।
- Spin Lander ️ Offizielle Spin Lander Casino Seite in Österreich
- Partners-1xBet The new 1xbet associate system
- 1WIN gambling establishment formal website of the bookie, ports, betting servers
- Пин Ап
- 1win على الويب: اربح ألعاب الرهان والمقامرة الرياضية الضخمة داخل الهند
Objectives of CM Sarathi Yojana सीएम सारथी योजना के उद्देश्य
औधोगिक खेत्र में पीछे होने के कारण झारखंड गरीब राज्यों में आता है, क्योंकि यहाँ पर औद्योगिकीकरण कम है इसलिए यहाँ बेरोजगारी ज्यादा है, जिसके कारण यहाँ के युवा सरकारी नौकरी के लिए जी जान लगा देते हैं।यहाँ के युवा आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं और सरकारी नौकरी लेना चाहते हैं,परन्तु आर्थिक स्थिति के कमजोर होने के चलते तैयारी से बंचित रह जाते हैं
इस समस्या से युवाओं को निजात दिलाने के लिए झारखंड सरकार ने सीएम सारथी योजना की शुरुआत की जिसका उद्देश्य है कि जो बच्चे तैयारी से वंचित रह जाते हैं उन्हें सुविधा प्रदान की जा सके इस योजना का उद्देश्य है कि छात्रों को निःशुल्क तैयारी करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है और युवाओं को बिना भेदभाव के तैयारी करवाई जा सके और आत्मनिर्भर बनकर आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत हो सके।
सीएम सारथी योजना 2022 मुख्य विवरण –
योजना | सीएम सारथी योजना 2022 |
उद्देश्य | प्रतियोगी छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान करना |
राज्य | झारखंड सरकार द्वारा |
लाभार्थी | झारखंड के युवा प्रतियोगी |
साल | 2022 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | जल्द जारी होगी (https://www.jharkhand.gov.in/) |
सीएम सारथी योजना के लाभ,benfits
सीएम सारथी योजना के प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं-
- सीएम सारथी योजना के तहत छात्र निःशुल्क तैयारी कर सकेंगे।
- इस योजना के माध्यम से तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे।
- इस योजना के तहत तैयारी करने वाले युवा भर्ती होकर देश की सेवा कर सकेंगे।
- देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।
- इस योजना के अंतर्गत हॉस्टल सुविधा भी प्रदान की जायेगी।
- इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना का लाभ प्रदेश के अभी वर्गों के युवा बिना भेदभाव के ले सकेंगे।
सीएम सारथी योजना के लिए पात्रता
- सीएम सारथी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी झारखंड प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- सीएम सारथी योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय कम होनी चाहिए।
सीएम सारथी योजना 2022 रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन प्रक्रिया-
सीएम सारथी योजना 2022 में आवेदन करने के लिए आवेदक कर्ता को झारखण्ड की ऑफिसयल वेबसाइट पर जाना होगा फिर वेबसाइट पर आपको पूरी जानकारी भरनी होगी। लेकिन सरकार ने अभी तक सीएम सारथी योजना रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी वेबसाइट जारी नहीं की है जैसे ही सरकार द्वारा आवेदन संबंधी कोई भी नई जानकारी प्राप्त होगी तो आपको हमारी वेबसाइट के द्वारा सूचित किया जायेगा इसलिए आपको हमारी वेबसाइट को फॉलो करें ताकि आपको सही समय पर जानकारी मिलती रहे।
सीएम सारथी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
सीएम सारथी योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास कुछ दस्तावेज होना आवश्यक है जिनमें से कुछ नीचे बताए जा रहे हैं।
- मोबाइल नम्बर
- आधार कार्ड
- कक्षा 10 का अंकपत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
सीएम सारथी योजना की का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया
झारखंड के युवाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्लिखित चरणों को फॉलो करना होगा
- सर्वप्रथम सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहाँ पर पूछे गए विकल्पों को भरना होगा।
- आवश्यक स्थान पर नाम ,पता,फ़ोटो,आदि को अपलोड करना होगा।
सीएम सारथी योजना 2022 समीक्षा
झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई सीएम सारथी योजना 2022 CM Sarathi Scheme 2022 की समीक्षा करने के बाद कहा जा सकता है कि यह झारखंड के गरीब बच्चे, युवा जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं उन्हें सीएम सारथी योजना के माध्यम से काफी संबल प्रदान होगा। इस योजना का सही से क्रियान्वयन (जमीनी स्तर पर) हो तो यह योजना झारखंड के युवाओं के लिए वरदान साबित हो सकती है।
FAQ
सीएम सारथी योजना 2022 क्या है ?
सीएम सारथी योजना 2022 का उद्देश्य क्या है ?
सीएम सारथी योजना में छात्रों को प्रोत्साहन भत्ता कितना प्रदान किया जाएगा ?
सीएम सारथी योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है ?
other government schemes
[display-posts category=”sarkari-yojana”]