What is Success?-सफलता क्या है और कैसे मिलती है?

What is Success – आमतौर पर यह देखा जाता है कि सफलता को लोग पैसे से या भौतिक सुख सुविधाओं से जोड़ लिया जाता है, अगर आपके पास पैसे हैं,आपका नाम है तो आपको एक Success व्यक्ति माना जाता है,लेकिन ऐसा नहीं है सफलता की परिभाषा हर व्यक्ति के अनुसार अलग-अलग है, प्रत्येक व्यक्ति के अनुसार सफलता के मायने बदलते हैं।

What is Success
What is Success

What is Success for You

  • विद्यार्थी की सफलता उसकी परीक्षा में पास होने में है।
  • एक सन्यासी की सफलता ईश्वर को प्राप्त करने में है।
  • एक गरीब की सफलता उसकी खुद की भूख मिटाने में है।
  • एक मरीज की सफलता उसके स्वस्थ होने में है।
  • एक व्यवसायिक की सफलता उसके व्यवसाय में लाभ होने से है।

हम सब अपने शारीरिक, आर्थिक और मानसिक शक्ति के अनुरूप ही अपना एक लक्ष्य बनाते हैं, और जब हम उसे प्राप्त कर लेते हैं तो हमें एक जीत का एहसास होता है और वह हमें सच्चा सुख देता है इसी का नाम सफलता है।

अगर कोई इंसान आपसे यह पूछे कि सक्सेस क्या है तो आप उसको क्या जवाब देंगे। आपका जवाब होगा भौतिक सुख-सुविधा, धन दौलत, मान सम्मान आदि सभी चीजों  की प्राप्ति को सफलता कहेंगे, परंतु इन सब चीजों के होने से हम सफल नहीं हो जाते हैं। सफलता को कुछ शब्दों में बता पाना थोड़ा मुश्किल है।

What is Success सफलता क्या है ?

  • आप 4 वर्ष की उम्र में अपने कपड़ों को गीला नहीं करना सफलता है।
  • आप 8 वर्ष की उम्र में अपने घर वापिस आने का रास्ता जानते हो तो आप सफल है।
  • आप 12 वर्ष की उम्र में अपने अच्छे मित्र बना लेते है तो आप सफल है।
  • आप 18 वर्ष की उम्र में शराब और सिगरेट जैसी गंदी आदतों से दूरी बनाए रखना ही सफलता है।
  • आप को 25 वर्ष की उम्र में नौकरी मिलना  सफलता है।
  • आप 30 वर्ष की उम्र में पारिवारिक व्यक्ति यानी शादी होना सफलता है।
  • आप 35 वर्ष की उम्र में आपने कुछ जमापूंजी इक्कठा करना सीख लिया है तो आप सफल है।
  • आप 45 वर्ष की उम्र में अपनी युवावस्था बरकरार रख पाते है तो आप के लिए ये सफलता है।
  • आप 55 वर्ष की उम्र में अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने में सक्षम है तो ये आप के लिय सफलता है।
  • आप 65 वर्ष की निरोगी है तो आप के लिय ये सफलता है।
  • आप 70 वर्ष की उम्र में आत्मनिर्भर है किसी पर बोझ नहीं है तो आप के लिय ये सफलता है।
  • आप 75 वर्ष की उम्र में अपने पुराने मित्रों से रिश्ता कायम रख पाते है तो आप के लिय ये सफलता है।
  • आप 80 वर्ष की उम्र में अपने घर आने का रास्ता दिखता है तो आप के लिय ये सफलता है ।
  • आप 85 वर्ष की उम्र में अपने कपड़ों को गीला नहीं करते है तो आप के लिय ये सफलता है।

अंततः यही जीवन चक्र है जिसमे मनुष्य वापिस वहीं घूम फिर कर आ जाता है जहां से उसकी शुरुवात होती है और यही जीवन का परम सत्य है।

सफलता की परिभाषा हिंदी में  What is The Meaning of Success

वही व्यक्ति Success है जिसके पास मन की शांति है। जिस व्यक्ति के पास जीवन की जरूरतों को पूरा करने का पर्याप्त धन हो समाज में नाम हो और मन में शांति हो।

मन में शांति जिसकी कमी लगभग हर किसी के जीवन में होती है। जो की ( मन की शांति ) जीवन के हर पहलुओं से जुड़ी हुई है। यदि आप अस्वस्थ है या घर में कलह है तो आपके मन में शांति नहीं होगी।आप अपने जीवन को संतुलित बनाए रखना होगा तभी मन में शांति मिल सकती है।

Learn Some Banking & Investment Skills from Worlds Best Books. You can access free books in pdf.

सफलता के लिए परिपक्वता (Mature) जरुरी The Success Principles

Success सफलता आपको तभी मिलती जब आप परिपक्व  (Mature) होते हो।आदमी बड़ा हो जाता है पर हर  इंसान परिपक्व नहीं हो पाता है।बचपन में अपने बड़ों से सुनते आए है की – अपने पैरो पर खड़ा होना, जिसका मतलब होता है परिपक्व होना।

परिपक्व वह समझदारी है जिसमे आप दुनियादारी को बहुत ही आसानी से समझ पाते है और आने वाली मुसीबतों का सामना कर सकते है। जब आप अपने ऊपर आए इन मुसीबतों को हटा नहीं देते हो तब तक आप सफलता प्राप्त नहीं कर सकते इसी के लिय परिपक्वता को समझना जरूरी है। –

परिपक्वता (Maturity) क्या है?  Secret of Success

  • परिपक्वता वह है – आप जीवन में दूसरो को बदलने का प्रयास बंद कर दे,इसके स्थान पर स्वयं को बदलने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
  • परिपक्वता वह है – आप अपने जीवन में दूसरो को जो जैसा है उसको वैसा ही स्वीकार करें।
  • परिपक्वता वह है – आप अपने जीवन में यह समझें कि सामने वाला व्यक्ति और उसकी सोच उसके अनुसार सही है।
  • परिपक्वता वह है – आप अपने जीवन में “जाने दो” के सिद्धांत को अगर सीख लेते हैं तो यहीं पर परिपक्ता है।
  • परिपक्वता वह है – आप अपने जीवन में रिश्तो से लेने की उम्मीद को अलग कर दें और केवल देने की सोच रखें यही पर परिपक्ता है।
  • परिपक्वता वह है – आप जो कुछ भी करते हैं आप यह समझ ले कि वह आप के स्वयं की शांति के लिए है।
  • परिपक्वता वह है – आप संसार को यह जताना बंद कर दें कि आप ही बुद्धिमान हैं।
  • परिपक्वता वह है – आप अपने जीवन में दूसरों से अपनी तुलना करना बंद कर दें।
  • परिपक्वता वह है – जब आप अपने जीवन में स्वयं  में शांत हैं।

31 thoughts on “<strong>What is Success?-सफलता क्या है और कैसे मिलती है?</strong>”

  1. Spot on with this write-up, I reallly feel tgis webdite needs much molre attention. I’ll probably bee returning tto reazd through
    more, thanks for the info!

  2. I was ore than hapoy to uncover this web site. I wantd too thank you for you time
    due to this fantastic read!! I definitely liked every part of
    it andd i alsoo have you saved tto faav tto see
    new information oon your website.

  3. Я смотрел [url=https://rezka.men/serialy/]сериалы[/url] на многих сайтах и могу сказать, что лучший из них – [url=https://rezka.men/]rezka.men[/url]. Там собрана самая большая база первоклассного контента, главное – всё абсолютно бесплатно.

  4. I doo not even knokw hhow I ended up here, bbut I thougt this post was good.
    I do not know who you are butt certainly yyou are going
    tto a famous blogger iif you arre not aleady 😉 Cheers!

  5. Nice blog here! Also your site loads up fast!
    What web host are you using? Can I get your affiliate link to your host?

    I wish my web site loaded up as quickly as yours lol

  6. Just wishh to sayy yyour article iss ass amazing.
    The claruty to yyour sumit is judt nixe annd tnat i can thik you’re knowledgeable in this subject.
    Fine aoong with your permission lett mee to clutch your RSS feed to stay updated with impending post.
    Thaks a million and pleasse contine the gratifying work.

  7. Excellent blog right here! Additionally your weeb site
    so mucch up vefy fast! What hot arre you the usage of? Can I
    am getting yyour affiliate link to your host? I dedire my ssite loaded up as quickly as yours lol

  8. Somebody necessarily assist to make severely posts I’d state.
    This is the very first time I frequented your web page and to this point?
    I amazed with the research you made to create this actual submit incredible.

    Magnificent task!

  9. Hey there outstanding blog! Does running a blog like this require a massive amount work?
    I’ve virtually no expertise in programming but I was hoping
    to start my own blog in the near future. Anyway, should you have any suggestions or techniques for
    new blog owners please share. I know this is off topic however I just needed to
    ask. Cheers!

  10. Have you ever considered writing an ebook or guest authoring
    on other blogs? I have a blog centered on the same
    information you discuss and would love to have you share some stories/information.
    I know my viewers would appreciate your work.
    If you’re even remotely interested, feel free to shoot me an e mail.

  11. With havin so much content do you ever run into any issues
    of plagorism or copyright violation? My site has
    a lot of unique content I’ve either created myself or outsourced but it appears a lot of
    it is popping it up all over the web without my authorization. Do you know any methods to help stop content from being stolen? I’d truly appreciate it.

  12. I suffer from chronic migraines and have tried numerous medications with little success. A acquaintance recommended CBD, so I clear to give it a try. I was amazed at how quickly it helped to alleviate my migraine affliction and nausea. I at the moment [url=https://www.cornbreadhemp.com/products/full-spectrum-cbd-capsules]https://www.cornbreadhemp.com/products/full-spectrum-cbd-capsules[/url] drink CBD grease regularly as a preventative measure, and set up noticed a valuable decrease in the frequency and inhumanity of my migraines. I hugely recommend CBD in support of anyone looking object of a natural another to stock migraine medications.

Comments are closed.