bihar mukhyamantri kanya utthan yojana 2023 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक),मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना 2022, पात्रता विशेषताएं एवं लाभआवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज(ESSENTIAL DOCUMENTS FOR ONLINE FORM)// मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के विशेषताएं एवं लाभ// ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? संपर्क सूत्र? मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की समीक्षा? FAQ
bihar mukhyamantri kanya utthan yojana 2023 उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं छात्राओं को आत्मनिर्भर बना कर समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत राज के अंगीभूत एवं सरकार से मान्यता प्राप्त संबद्ध महाविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में एकमुश्त ₹25000 दीया जाना है। यह राशि सीधे लाभुक के खाते में अंतरित की जाएगी।
bihar mukhyamantri kanya utthan yojana 2023
क्या आप बिहार राज्य की महिला है?क्या आप स्नातक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण है? तो मुख्यमंत्री कन्या उत्थान प्रोत्साहन योजना आपके ले लिए है। आप इस योजना के इस योजना के मदद से ऑनलाइन आवेदन करके आप एकमुश्त 50 हजार रुपए सरकार से सीधे अपने बैंक खातों में पा सकते हैं। ताकि आपकी उच्च शिक्षा पाने में कोई अवरोध न हो।
Highlights Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar 2022-23
योजना का नाम | bihar mukhyamantri kanya utthan yojana 2023 |
विभाग का नाम | महिला कल्याण विभाग |
beneficiary | बिहार राज्य की लड़कियाँ |
प्रोत्शाहन की राशि | 12वीं / इंटरमीडिएट: 25 हजार रूपयेग्रेजुएट: 50 हजार रूपये |
योजना का लाभ कब तक मिलेगा | स्नातक हासिल करने तक |
आवेदन की क्या प्रक्रिया | online |
लक्ष्य क्या है | छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए |
आवेदन की शुरुआत | अब उपलब्ध है (Started) |
कन्या उत्थान योजना की अंतिम तारीख | घोषित नहीं किया गया |
आधिकारिक वेबसाइट | http://edudbt.bih.nic.in |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन की पात्रता।
- अभ्यर्थी बिहार के स्थाई निवासी हो और बालिका होना आवश्यक है।
- अभ्यर्थी राज्य के अंदर अवस्थित अंगीभूत अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान से दिनांक 25/4/ 2018 के बाद स्नातक तथा स्नातक समकक्ष (सामान्य, तकनीकी, व्यवसायिक पाठ्यक्रम में) डिग्री प्राप्त किया हो।
आवेदन भरने के लिए आवश्यक जरूरी दस्तावेज (Essential documents for online form)
- अभ्यर्थी का फोटो ( फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए)
- अन्यर्थी के हस्ताक्षर ( हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए)
- अभ्यर्थी का आधार कार्ड (केवल Black and white दस्तावेज की पीडीएफ फाइल ही अपलोड करें तथा फाइल का साइज 500kb या उससे कम होना चाहिए।)
- अभ्यर्थी के आवासीय प्रमाण पत्र
- First page of Bank passbook (केवल ब्लैक एंड वाइट स्कैन दस्तावेज की पीडीएफ फाइल ही अपलोड करें तथा फाइल का साइज 500kb या उससे कम होना चाहिए)
- स्नातक प्रमाण पत्र / passing marksheet
- आवेदन पत्र भरने में किसी तकनीकी समस्या के मामले में। कृपया [ यहां क्लिक करे ]
- केवल अंतिम रूप से सबमिटेड आवेदन पर विचार ही किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान प्रोत्साहन योजना के विशेषताएं एवं लाभ
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ₹50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता महिलाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।
- इससे पहले 25 हजार रुपए की वित्तीय सहायता बेटियो को प्रोत्साहन के रूप में दी जाती थी।
- यह वित्तीय सहायता उन अभ्यर्थियों को दी जाएगी जिन्होंने दिनांक 25/04/2018 के बाद स्नातक या उसके समकक्ष की डिग्री प्राप्त की हो।
- यह राशि सामान्य, तकनीक एवं व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शिक्षा विभाग के अधिकारिक वेबसाइट Education Bihar.gov.in/ekalyan.bih.nic.in पर स्वीकार किए जाएंगे।
अप्रैल 2022 के बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को मिलेंगे 50 हजार रुपए
इस योजना में 31 मार्च 2021 तक जो छात्राएं स्नातक उत्तीर्ण हुई है, उन्हें ₹25000 ही मिलेंगे, सरकार के नए फैसले के अनुसार ₹50000 का लाभ अप्रैल 2022 के बाद पास हुई छात्राओं को मिलेगा।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
bihar mukhyamantri kanya utthan yojana 2023 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक के लिए सरकार द्वारा जाड़े दिशा दिशा निर्देश में ऑनलाइन आवेदन देने के लिए ही कहा गया है। दूसरे माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन देने के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को अपना सकते हैं;
- आवेदन के लिए सबसे पहले बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट http://ekalyan.bih.nic.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन करने के लिए स्नातक और माध्यमिक प्लस टू की अलग-अलग 3 लिंक्स दिखाया जाएगा। आप स्नातक वाले लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- अगर आप नए यूजर है, तो पहले रजिस्ट्रेशन करवाएं।
- अगर आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है, तो यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर login करे।
- क्लिक करने के बाद आपको कन्या उत्थान योजना का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा इसमें मांगे गए सभी जानकारियों को सही से भरना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक शिक्षा विभाग के पास पहुंच जाएगा। और इसका आपको रसीद भी दी जाएगी जिसे प्रिंट कर कर अपने पास सुरक्षित रखे।
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए संपर्क सूत्र?
योजना से संबंधित विस्तृत निर्देश दिव्या विभाग वेबसाइट Education Bihar.gov.in/ ekalyan.bih.nic.in पर देखा जा सकता है। किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु हेल्पडेस्क नंबर 06122230059 एवं मोबाइल नंबर 7991188031 पर संपर्क किया जा सकता है तकनीकी सहायता के लिए मोबाइल नंबर 8292 8225106, 7004360147 , 8986294256 एवं EMail – dbtbiharapp@gmail.com पर तकनीकी सहयोग प्राप्त कर सकते है।
बिहार कन्या उत्थान योजना की समीक्षा
कन्या उत्थान योजना बालिकाओं को सामाजिक न्याय दिलाने के दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। भ्रूण हत्या के मामले में बिहार राजस्थान, मध्यप्रदेश के बाद तीसरे पायदान पर है।
आईएमए, पटना के सर्वेक्षण के अनुसार लड़कियों की सबसे कम संख्या किशनगंज जिले में है उसके बाद समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में हैं। घटते लिंगानुपात एक चिंता की विषय है।
इसलिए कन्या उत्थान योजना और भी प्रासंगिक हो जाता है। इस योजना के मदद से सरकार जन्म से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने तक वित्तीय मदद करती है ताकि बेटियां अभिभावक के लिए बोझ न बनकर माता पिता और समाज को मिसाल बनकर गौरवान्वित करें।
That is a great tip particularly to those fresh to the blogosphere.
Brief but very accurate information… Appreciate your sharing this one.
A must read article!
Hello! This post couldn’t be written any better!
Reading this post reminds me of my old room mate! He always kept chatting about this.
I will forward this page to him. Pretty sure he will have a good read.
Thanks for sharing!