Private Tubewell Connection Scheme | उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022

Private Tubewell Connection Scheme UP Private Tubewell Connection Yojana | उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना | ट्यूबेल कनेक्शन योजना | यूपी प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना | up private Tubewell connection Yojana online registration form | latest status | tubewell connection list | tubewell connection in UP 2022 | private Tubewell connection in Uttar Pradesh | eligibility | how to apply online | required document | helpline number | private Tubewell connection fees

UP Private Tubewell Connection Yojana | UPPCL Private Tubewell Connection Yojna started by up govt aims to provide new electricity connections for private tubewells in a hassle free manner. Under this private tube well connection scheme, UPPCL would ensure quick processing of the applications from applicant families through an new govt online process

private Tubewell connection Yojana

नमस्कार दोस्तों,नमस्कार दोस्तों ट्यूबवेल उत्तर प्रदेश में कृषि की सिंचाई के लिए एक प्रमुख साधन है,इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने महंगे डीजल से किसानों को मुक्ति दिलाने के लिए बिजली से चलने वाले ट्यूबवेल कनेक्शन देने का फैसला किया है।उत्तर प्रदेश सरकार इसके लिए उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022 शुरू करने का फैसला लिया है। प्राइवेट केबल कनेक्शन कैसे लें उसकी क्या विशेषताएं हैं उसकी क्या पात्रता हैं, और कौन से दस्तावेज लगेंगे समस्त जानकारी आप तक पहुंचाएंगे इस आर्टिकल के माध्यम से।

उत्तर प्रदेश private Tubewell connection Yojana प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022 

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्धारित है,भारत की जनसंख्या भी कृषि पर निर्धारित है ,उत्तर प्रदेश की जनसंख्या अधिकतर कृषि पर ही निर्भर है।कृषि सिंचाई के लिए अत्यधिक पानी की आवश्यकता होती है, जिससे डीजल से चलाना किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ जाता है। महंगाई बहुत ज्यादा है, इस को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना का शुभारंभ किया है।

Read Also- अग्निवीर आर्मी में कैसे शामिल हों

जिससे महंगे डीजल के कारण से जो किसान समस्या में रहते है, उससे काफी हद तक निजात मिलेगी। कृषि संबंधित समस्या से निजात दिलाने के लिए किसानों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना की शुरुआत की है। सरकार सभी किसानो को सिंचाई की सुविधा मुहैया करवाएगी उत्तर प्रदेश ट्यूबवेल कनेक्शन योजना के अंतर्गत डीजल की अपेक्षा बिजली से होगी बिजली की दरें काफी कम है, जिससे किसानों को काफी सहूलियत होगी और पैदावार बढ़ेगी जिससे किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।

Latest Posts

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022 का मुख्य विवरण

योजनाउत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022
उद्देश्यकिसानों को महंगी सिंचाई से राहत देना
साल2022
लाभार्थीU P के सभी किसान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटwww.upenergy.in
शुरुआतउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबबेल कनेक्शन योजना 2022 का उद्देश्य,Purpose of Uttar Pradesh Private Tubebell Connection Scheme 2022

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल योजना का उद्देश्य किसानों को कृषि सिंचाई सस्ते में उपलब्ध करवाना है, इससे सिंचाई करना काफी सस्ता होता है, बिजली की दरें काफी कम है, इसको  ध्यान में रखते हुए किसानों को सस्ती बिजली मुहैया करवाई जाएगी ओर इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत किसानों की उपज को बढ़ाया जाएगा जिससे उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके private tubewell connection Yojana उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना का प्रमुख उद्देश्य किसानों की उपज व पैदावार को बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है इसीलिए सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करवाकर ट्यूबवेल कनेक्शन दिया जाएगा जिससे उनकी सिंचाई समय पर हो सके।

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022 के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना के अंतर्गत किसानों को जीवन शुरू करने के लिए प्राइवेट कनेक्शन दिए जाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत किसानों को कर्षि करने के लिए प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे ।
  • उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल योजना के अंतर्गत छोटे किसान भी अपने खेतों में ट्यूबवेल लगवा सकते हैं।
  • प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना के माध्यम से किसानों को महंगे डीजल से निजात मिलेगी ।
  • उत्तर प्रदेश ट्यूबवेल कनेक्शन योजना का लाभ छोटे किसान और बड़े किसान दोनों ही ले सकते हैं।
  • इससे उनका कृषि का उत्पादन बढ़ेगा और उत्तर प्रदेश ट्यूबवेल योजना के अंतर्गत किसान समय समय पर सिंचाई कर सकेंगे उनके खेतों में अधिक उत्पादन होगा।
  • खेतों में पर्याप्त सिंचाई पाकर किसान अधिक  उत्पादन कर पायेगा, जिसे बेचकर किसान अपनी आय में वृद्धि सकते हैं।
  • प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना ( private tubewell connection Yojana) का फायदा लेने के लिए आवेदक किसान की कम से कम 16 वर्ष आयु  होनी चाहिए। तभी उसे ट्यूबवेल कनेक्शन योजना का लाभ मिलेगा।
  • ️ किसानों द्वारा लागत का भुगतान तथा प्रक्रिया शुल्क ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। यह कार्य  सिंगल विंडो सिस्टम single window system द्वारा होगा।

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना की पात्रता 

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • लाभार्थी किसान की उम्र 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
  • किसान के पास खेती करने योग्य भूमी होनी चाहिए।

प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज Documents Required for State Private Tubewell Connection Scheme

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसान के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने अति आवश्यक हैं-

  • ईमेल आईडी
  •  पहचान पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • राशन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • बोरिंग प्रमाण पत्र 
  • फोटो 
  • भूमि संबंधी दस्तावेज 
  • अनुबंध प्रमाण पत्र 
  • विद्युत सुरक्षा निदेशालय की चालान फीस की प्रति

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबबेल कनेक्शन योजना की आवेदन प्रक्रिया Application Process of Uttar Pradesh Private Tubebell Connection Scheme

  •  उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबबेल कनेक्शन योजना में आवेदन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से कर सकते है ।
  • (उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबबेल कनेक्शन योजना)  Uttar Pradesh private tubewell connection Yojana apply online registration करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट http://www.upenergy.in/ अथवा https://ptw.uppcl.org/पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल होम पेज पर जाना होगा स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा जहां पर अप्लाई फॉर न्यू इलेक्ट्रिक कनेक्शन फॉर प्राइवेट ट्यूबबेल कनेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन वाला पेज ओपन होगा यहां अपना नाम मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, ईमेल आईडी कैप्चा कैसा कोड आदि भरने होंगे।
  • आपके मोबाइल पर अथवा ईमेल पर आपके लॉगिन विवरण यूज़र आईडी एवं पासवर्ड सेंड कर दिया जाएंगे जहां विवरण लॉगइन की प्रक्रिया में काम आएंगे।
  • इस तरह से आपका  उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबबेल कनेक्शन में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

यूपी प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

up private tubewell connection Yojana के सम्बन्ध में लाभार्थीयों  को किसी भी समस्या अथवा समाधान के लिए उत्तर प्रदेश विभाग द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।जो 1912 है। इस नंबर को डायल करके आप यूपी प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

यूपी ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022 की लॉगिन प्रक्रिया Login Process of UP Tubewell Connection Scheme 2022

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबबेल कनेक्शन योजना (up private tubewell connection Yojana) मे लॉगइन Login  करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप को  फॉलो करें।

  •  सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट http://www.upenergy.in/ www.upenergy.in पर क्लिक करें।
  • आपके सामने स्क्रीन की  पर होम पेज खुलेगा, वहां आप लॉगइन Login  के लिए आवेदक का लॉगइन (APPLICANTS LOGIN) ऑप्शन पर क्लिक करें।
  •  अब आपके सामने लॉगिन वाला ऑप्सन फॉर्म खुलेगा, वहां पर आप रजिस्ट्रेशन करते समय जिस मोबाइल पर ईमेल अथवा मैसेज में भेजे गए लॉगइन आईडी, मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड भरें।
  • अब ऑप्शन में कैप्चा कोड को भरेऔर  लॉगइन वाले बटन पर click करें।
  • और इस तरह आपका tubewell connection yojana मै आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022 का स्टेटस कैसे देखें? How to check the status of Uttar Pradesh Private Tubewell Connection Scheme 2022? 

  • Uttar Pradesh Private Tubewell Connection Scheme 2022 status देखने के लिए आपको https://upenergy.in/  वेबसाइट पर जाना  होगा और  सिंगल विंडो सिस्टम पर क्लिक करें।
  • आप अपना मोबाइल नंबर और पॉसवर्ड डालकर स्टेट्स देख सकते है। 
  • उतर प्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर लाभार्थी किसान के मोबाइल पर SMS के जरिए स्टेटस की जानकारी उपलब्द कराई जाती है।
  • इस तरह आप अपनी ट्यूबवेल कनेक्शन का स्टेटस आसानी से देख सकते है।

समीक्षा,review

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022 की समीक्षा करने के बाद हम ये कह सकते है,की अपने किसान भाइयो को इस योजना से बहुत लाभ मिलने वाला है। किसान भाई अपने खेतों में सिचाई कर सकते है, फसल को सही समय पर पानी मिलने से पैदावार बढ़ेगी जिससे किसान भाई समृद्ध होंगे और उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी किसान भाइयो को सूखाऔर  प्राकृतिक आपदाओ से छुटकारा मिलेगा।

मेरे प्यारे दोस्तों अगर आपको इस  योजना पर हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर  करें तथा योजना का लाभ आप खुद ही उठाएं और उन्हें भी बताएं और नोटिफिकेशन बटन को अवश्य फॉलो करें। जिससेसमय समय पर आपको  नई नई योजना की जानकारी आप तक आसानी से पहुंच सके। यह भी पढ़ें

FAQ-

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबेल कनेक्शन योजना 2022 क्या है?

ट्यूबवेल कनेक्शन योजना सरकार द्वारा  प्राइवेट ट्यूबेल कनेक्शन दिए  जाएंगे।

What is the purpose of UP Private Tubewell Connection Scheme?

The main objective of this scheme is to provide irrigation facilities to the farmers of the state at the right rates.

How to check UP Tubewell Connection List?

यूपी ट्यूबवेल कनेक्शन सूची देखने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट www.upenergy.inhttps://upenergy.in/ पर जाना होगा।

यूपी प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना का उद्देश्य purpose  क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों को सही दरों पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना है।

Other Govt Schemes

[display-posts category=”sarkari-yojana”]