सुकन्या समृद्धि योजना 2022। SSY 2022।।WWW.Indiapost.gov.in।। sukanya samriddhi yojana।sukanya samriddhi scheme। sukanya samriddhi account सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित दस्तावेज।। 12500 के निवेश पर 3 गुना फायदा
जानिए क्या है sukanya samriddhi yojana सुकन्या समृद्धि योजना, कैसे ले योजना का लाभ?
भारत सरकार समय-समय पर जनता के जीवन को सुगम बनाने के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित लाते रहती है। महिलाओं की शिक्षा स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार कई महत्वकांक्षी योजना चला रही हैं,

बेटियो की जन्म से लेकर उच्च शिक्षा,शादी सुगमता से हो यह पिता की जिम्मेदारी होती है, इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने एक बेहतर योजना लाई है जिसका नाम है पोस्ट ऑफिस sukanya samriddhi yojana सुकन्या समृद्धि योजना।
Read Also-E Shram Card 2022: Online Apply, Up rashan Card List
इस योजना के अंतर्गत बेटी की उच्च शिक्षा और शादी के लिए डाक विभाग के पास सुकन्या समृद्धि योजना का स्मॉल सेविंग्स के उद्देश्य से खाता खुलवाया जा सकता है। स्मॉल सेविंग्स स्कीम में यह सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम है इस योजना में आपकी आप की ओर से 14 साल में निवेश करना होता है बाकी बच्चे साल ब्याज जुड़ता रहता है
क्या है, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)?
सुकन्या समृद्धि लड़कियों के लिए एक छोटी और सुरक्षित बचत स्कीम है इस योजना में उच्च शिक्षा और बेटियो की शादी के लिए बचत खाता खोला जाता है। what is sukanya samriddhi account yojana
यह योजना बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाव के तहत लॉन्च किया गया था। इस योजना के तहत जन्म लेने के 10 साल की उम्र के बीच में कम से कम 250 रुपए के जमा के साथ खाता खोला जा सकता है, और अधिकतम Sukanya scheme के तहत 1.5 लाख रुपए जमा करा सकते है। अभी Sukanya scheme के तहत 7.6% फीसदी की दर से सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है।
खुलेगा sukanya samriddhi yojana सुकन्या समृद्धि योजना की खाता?
Sukanya samridhi yojna के तहत खाता खोलने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस और सरकार द्वारा अधिकृत बैंक में संपर्क कर सकते है।
Sukanya samridhi के खाता कितने दिनों तक चलाया जा सकता है?
सुकन्या समृद्धि योजना की खाता बच्ची के इस योजना में खाता 21 साल तक चलाया जाता है, बेटी की शादी होने पर उसमें से 50% रकम निकाला जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बच्ची की पढ़ाई के लिए पैसा निकाला जा सकता ह?
सुकन्या योजना के तहत 18 साल के उम्र के बाद बेटियों के उच्च शिक्षा के लिए 50% रकम निकाली जा सकती हैं लेकिन निकासी की अनुमति तभी दी जा सकती है जब खाता धारक की आयु 18 वर्ष या 10 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है।
Benefits of sukanya samriddhi account सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं
- इस sukanya samriddhi account योजना में कम से कम 250 रुपए एक साल में और अधिकतम जमा 1.50 लाख रुपए तक कर सकते हैं।
- बालिका के नाम पर खाता तब तक नहीं खोला जा सकता है, जब तक वह 10 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेती है।
- सुकन्या समृद्धि योजना का खाता डाकघर एवं सरकार द्वारा अधिकृत बैंकों में खोला जा सकता है।
- 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद बालिका की शादी के मामले में खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है।
- खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष की अवधि तक खाता परिपक्व हो जाता है।
- sukanya समृद्धि खाते में अर्जित ब्याज आईटी अधिनियम की धारा 10 के तहत आयकर से मुक्त है।
SSY की खाता कब/तक चलाया जा सकता है?
सुकन्या समृद्धि योजना बालिका के उज्जवल भविष्य के लिए एक छोटी बचत खाता है, इस खाते में प्रतिवर्ष 250 रुपए से लेकर 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं यह बचत खाता 21 वर्ष तक चलाया जा सकता है।
Withdrawal सुकन्या समृद्धि योजना में निकासी
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बच्चों के बालिग होने तक यानी 18 वर्ष की उम्र में किसी भी समय खाते से जमा राशि का 50 फीसदी निकासी कर सकते हैं, और उच्च शिक्षा के लिए इसमें से आधी रकम जरूरी दस्तावेज जमा करके निकाल सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के खाते का संचालन
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता का संचालन बालिकाओं के अभिभावक द्वारा किया जाता है, किंतु 18 वर्ष के बाद खाताधारक आवश्यक दस्तावेज जमा कर स्वयं खाते का संचालन कर सकता है।
Required documents in sukanya samriddhi yojana से संबंधित मांगे गए दस्तावेज
योजना के अंतर्गत करने से पहले अभिभावक को महत्वपूर्ण दस्तावेज जान लेना चाहिए आवेदन करते समय परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यहां महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है।
- अभिवाहक पासपोर्ट साइज फोटो
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- अभिभावक का प्रमाण पत्र जैसे पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि ।
- अभिभावक का शपथ प्रमाण पत्र
- अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र।
समृद्धि योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें 2022? SUKANYA SAMRIDHI YOJNA ONLINE APPLICATION FORM
जो अभिभावक अपने बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो वे अपना आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से कर सकते हैं, आपको मैं पोर्टल के माध्यम से हैं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया साझा कर रहा हूं जो निम्न है;
● आवेदक अभिभावक को सबसे पहले सुकन्या समृद्धि योजना के अधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर विजिट करना होगा।
- Dhyan Sutra
- The Science of Getting Rich Pdf in Hindi Download FREE
- Ratn Vigyan by Khan Alizeh Hindi PDF Book – Astrology (Jyotish)
- अमीर बनने के लिए बुक्स | Top 5 books you must read
- What is Success?-सफलता क्या है और कैसे मिलती है?
● अगले स्टेप में होम पेज खुलेगा इस होम पेज पर आपको सुकन्या समृद्धि योजना में दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
● क्लिक करते हैं आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा
● आवेदन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। जानकारी देने में किसी तरह की त्रुटि होने पर आपका फॉर्म निरस्त हो जाएगा।
● सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
● अब आपको सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पहली प्रीमियम का भुगतान करना होगा
● इस प्रकार आपकी बेटी का सुनहरे भविष्य का सपना का खाता sukanya samriddhi account खुल जाएगा।
sukanya samriddhi account खाता का संचालन
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता का संचालन बालिकाओं के अभिभावक द्वारा किया जाता है, किंतु 18 वर्ष बाद खाताधारक आवश्यक दस्तावेज जमा कर स्वयं खाते का संचालन कर सकेंगे।
12500 के निवेश पर मिलेगा तीन गुना ज्यादा रिटर्न्स।
● Sukanya Samridhi Scheme के तहत इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 7.6% फीसदी ब्याज दर तय की गई है, जो की सबसे ज्यादा ब्याज दर देने वाली स्कीम है। एफडी एनएससी, आरडी, मंथली इनकम स्कीम की तुलना में बेहतर ब्याज मिल रहा है।
● सुकन्या समृद्धि योजना में लाभार्थी अधिकतम निवेश डेढ़ 1.50 लाख रूपया तक सालाना जमा कर सकते है। जो की महीने का 12500 रुपए होगा।
● 14 साल तक 1.50 लाख सालाना निवेश पर आप की ओर से कुल जमा 21 लाख रुपए का होगा।
● इस इस योजना के मैच्योरिटी पर यह रकम 63,42,589 रुपए होगी। यानी यह योजना निवेश के टाइम के अनुसार बहुत बढ़िया रिटर्न्स दे रही है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए टॉल फ्री
जिन व्यक्तियों ने योजना के अंतर्गत के अंतर्गत आवेदन किया है तथा इन से मिलने वाले लाभ से अधिक जानकारी के लिए जानकारी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के टोल फ्री नंबर
18002666868 पर कॉल कर जानकारी ले सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना का निष्कर्ष (REVIEW)
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियो के लिए अत्यंत लाभकारी योजना है। यह योजना बेटियो का भविष्य को सुरक्षित करती है। साथ ही कम समय में अधिक मुनाफा देती है। निवेश की दृष्टि से भी यह योजना कम समय में 3 गुना रिटर्न्स देती है। कुल मिलाकर यह योजना बेटियो की भविष्य को संवारने का काम करती है।
Others Govt Schemes
- Farzi Web Series Download FilmyZilla 720p, 480p in HD Quality
- Selfie Movie Download [4K, FHD, 720p, 480p] vegamovie, Filmyzilla
- Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2023
- Beti bachao Beti padhao Yojna 2023
- bihar mukhyamantri kanya utthan yojana 2023
- One Nation one Fertilizer Scheme,”प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना |
- हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सहारा योजना 2022:HP SAHARA YOJANA ONLINE APPLY, पात्रता, लाभ।
- UP Ration Card status 2022,Online check, यूपी राशन कार्ड की वर्तमान स्थिति कैसे जाने?
- Up Jal sakhi yojana 2022,परिचय, लाभ एवं विशेषताएं:
- खुद कमाओ घर चलाओ योजना 2022। ऑनलाइन आवेदन,लाभ,समीक्षा।