The Power of Positive Thinking Book PDF in Hindi Free Download

The Power of Positive Thinking
The Power of Positive Thinking
पुस्तक का विवरण / Book Details
Book ka Name hindiसकारात्मक सोच की शक्ति
PDF Name:The Power of Positive Thinking Book
write byनॉर्मन विन्सेन्ट पील
अनुवादडॉ. सुधीर दीक्षित
Size2.4 MB
Download StatusAvailable
Language / भाषाहिंदी / Hindi
Pages214
QualityGood

The Power of Positive Thinking पुस्तक के कुछ अंश :- इस पुस्तक में आपको कुछ तकनीकें और उदाहरण मिलेंगे ताकि आप यह जान लें कि आपको किसी भी चीज़ से हारने की ज़रूरत नहीं है। ताकि आप मन की शांति, बेहतर सेहत और कभी न ख़त्म होने वाली ऊर्जा हासिल कर सकें। संक्षेप में, ताकि आपका जीवन खुशी और संतोष से भर जाये। इस बारे में मुझे ज़रा भी संदेह नहीं है, क्योंकि मैंने आसान तकनीकों के सिस्टम को सीखकर और अपनाकर अनगिनत लोगों का जीवन बदलते देखा है, जिन्हें इसके बहुत से लाभ हुये हैं। यह सिद्धांत अतिशयोक्तिपूर्ण लग सकते हैं, परंतु दरअसल यह सच्चे मानवीय अनुभवों पर आधारित हैं।

बहुत सारे लोग रोज़मर्रा के जीवन की समस्याओं के सामने हार मान लेते हैं। वे संघर्ष करते हैं, मुँह बनाकर शिकायत करते हैं और यह मान लेते हैं कि ज़िंदगी में उनकी क़िस्मत खराब है। हो सकता है कि कई लोगों की क़िस्मत ख़राब होती हो, परंतु एक ऐसा तरीक़ा, एक ऐसा भाव भी है जिसके सहारे हम अपनी बदक़िस्मती को क़ाबू में रख सकते हैं और यहाँ तक कि उसे हटा भी सकते हैं। यह दुखद है कि लोग समस्याओं, चिंताओं और मुश्किलों के सामने हार मान लेते हैं। परंतु ऐसा नहीं होना चाहिये। I

ऐसा कहते समय में निश्चित रूप से दुनिया की कठिनाइयों और त्रासदियों को न तो नज़रअंदाज़ कर रहा हूँ, न ही उन्हें कम करके ऑक रहा हूँ। परंतु में उन्हें ख़ुद पर हावी होने की अनुमति भी नहीं देता। आप बाधाओं को अनुमति दे सकते हैं कि वे आपके दिलोदिमाग़ पर उस सीमा तक नियंत्रण करें जहाँ वे सबसे प्रबल शक्ति बन जायें और इस तरह वे आपके विचारों के सबसे प्रबल तत्व बन जायें।

अगर आप सीख लें कि किस तरह उन्हें मस्तिष्क से बाहर निकाला जाये, किस तरह मानसिक रूप से उनका गुलाम बनने से इन्कार किया जाये और किस तरह अपने विचारों के माध्यम से आध्यात्मिक शक्ति को विकसित किया जाये तो आप उन तमाम बाधाओं के ऊपर उठ सकते हैं जो आपको सामान्य रूप से हरा देतीं। में जो तरीक़ा बता रहा हूँ उसमें बाधाओं को आपके सुख और आपकी सफलता को नष्ट करने की अनुमति ही नहीं दी जाती। आपको तब तक हारने की ज़रूरत ही नहीं है जब तक कि आप खुद ही न हारना चाहें।

The Power of Positive Thinking Book Pdf Summary in Hindi

  • खुद पर विश्वास रखें
  • शांत मस्तिष्क (दिमाग )शक्ति देता है
  • प्रतिदिन ऊर्जावान कैसे बना जाये
  • ईश्वर में प्रार्थना की शक्ति आजमायें
  • सुखी होना आपके हाथ में है
  • आप न चिढ़ें, न गुस्सा हों
  • अच्छे परिणामों की उम्मीद कैसे करें, तो अच्छे परिणाम मिलेंगे
  • मैं हारने में विश्वास नहीं करता
  • चिंता की आदत को हमेशा के लिए कैसे छोड़ें
  • निजी समस्यायें सुलझाने की शक्ति
  • इलाज में आस्था का प्रयोग कैसे करें
  • जब ऊर्जा घटने लगे तो इस हेल्थ फॉर्मूले को आजमायें
  • नजरिया बदलकर नये इन्सान बनें
  • सहज ऊर्जा के लिये रिलैक्स रहें
  • आप लोकप्रिय कैसे बनें
  • दर्द दे की दवा
  • उस ईश्वर से शक्ति कैसे प्राप्त करें

The Power of Positive Thinking

Learn Some Banking & Investment Skills from Worlds Best Books. You can access free books in pdf. For more entertainmentdownload Hindi Bollywood movies from our website.

यह पुस्तक सिखाती है कि न हारने की इच्छा किस तरह विकसित की जाये। इस पुस्तक का लक्ष्य सीधा-सा है और आसान है। में इसकी साहित्यिक गुणवत्ता का दावा नहीं करता। न ही में इसमें अपनी असाधारण बुद्धिमत्ता दर्शाना चाहता हूँ। यह पुस्तक तो सिर्फ़ एक प्रैक्टिकल, काम में आने वाला, आत्म-सुधार का मैन्युअल है।

pdf डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे