UP FCS Ration Card | fcs.up.gov.in |यूपी राशन कार्ड 2022 ऑनलाइन आवेदन

UP FCS Ration Card Apply Online | fcs.up.nic.in Ration Card Status Check Online | fcs.up.gov.in आधिकारिक वेबसाइट | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई सूची | fcs.up.gov.in 2022 List | UP FCS Ration Card | fcs.up.gov.in |यूपी राशन कार्ड 2022 ऑनलाइन आवेदन

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत राशन कार्ड उपलब्ध करवाए जाते हैं UP FCS Ration Card राशन कार्ड के माध्यम से देश के नागरिक विमानों पर दरों पर राशन प्राप्त करते हैं UP FCS Ration Card उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2022 के माध्यम से उत्तर प्रदेश के नागरिक उचित मूल्य पर दुकान से राशन प्राप्त करते हैं आपको बता दें कि UP FCS Ration Card उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2022 में जिसका नाम होता है वह व्यक्ति राशन की सरकारी दुकान से उचित मूल्य पर राशन प्राप्त कर सकते हैं

UP FCS Ration Card

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि UP FCS Ration Card उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें अगर आपको यह जानकारी चाहिए तो आप पढ़िए हमारा एक खास आर्टिकल । 

Overview of UP FCS Ration Card

योजना का नामUP FCS Ration Card
विभाग ka naamखाद्य एवं रसद विभाग
आरम्भ की गयी starting dateउत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
वर्ष year2022
लाभार्थी benificryप्रदेश के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया application processऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों
उद्देश्य क्या हैप्रदेश के सभी गरीब परिवार को रियायती दर पर खाद्य पदार्थ का उपलब्ध कराना
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटfcs.up.gov.in

उत्तर प्रदेश के खाद्य और आपूर्ति विभाग द्वारा प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन जारी की जाती है इस लिस्ट में प्रतिवर्ष लोगों के नाम अपडेट किए जाते हैं इस वर्ष भी खाद और आपूर्ति विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन जारी कर दी गई है वह लोग जिनका नाम उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड लिस्ट में है वह सभी लोग उचित मूल्य से राशन सरकारी दुकान से प्राप्त कर सकते हैं तो आइए आज गिर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप कैसे उत्तर प्रदेश की सरकारी राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम चेक कर पाएंगे। 

Read Also- उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना

उत्तर प्रदेश के खाद्य और आपूर्ति विभाग द्वारा प्रतिवर्ष UP FCS Ration Card यूपी राशन कार्ड लिस्ट जारी की जाती है आपको बता दें क्या व्यवस्था अब ऑनलाइन कर दी गई है इसके लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे और ना ही आपका अनावश्यक समय खर्च होगा आपका अनावश्यक समय और पैसा दोनों बचेगा 

अब आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से UP FCS Ration Card यूपी राशन कार्ड की लिस्ट आसानी से देख सकते हैं जिससे आपको काफी लाभ होगा और आपका टाइम और पैसा दोनों बचेंगे और राशन कार्ड लिस्ट में यदि आपका नाम है तो आप आसानी से की सरकारी दुकान से आसानी से राशन प्राप्त कर सकते हैं ।

यूपी FCS राशन कार्ड 2022 के latest आंकड़े 

कुल अंत्योदय कार्ड4091279
कुल अंत्योदय लाभार्थी12837114
कुल पात्र घरेलू कार्ड की संख्या31710750
कुल पात्र घरेलू लाभार्थी की संख्या125983531

उत्तरप्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी कुल FCS राशन कार्ड

कुल nfsa कार्ड34102564
लाभार्थी149963629
कुल PHH कार्ड30007971
लाभार्थी की संख्या133678317
कुल AAY कार्ड4094593
लाभार्थी16285312

UP FCS Ration Card यूपी राशन कार्ड लिस्ट जारी करने के उद्देश्य 

राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य उन सभी नागरिकों का नाम आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवाना है जिनको रियायती दरों पर राशन की दुकान से सरकारी राशन देना है आपको बता दें कि यूपी राशन कार्ड लिस्ट में उन व्यक्तियों का नाम होता है जिन व्यक्तियों को सरकारी राशन की दुकान से उचित दरों पर राशन प्रदान किया जाता है 

Latest Posts

खाद्य एवं रसद विभाग का मुख्य उद्देश्य यही है कि उन सभी राशन कार्ड धारकों का नाम एक लिस्ट में शामिल करना है जिसे आसानी से देखा जा सके कि कौन-कौन से लोग रियायती दरों पर राशन प्राप्त करने के पात्र हैं और कौन नहीं इसीलिए प्रतिवर्ष लिस्ट जारी की जाती है हालांकि अब इस लिस्ट को ऑनलाइन जारी कर दिया जाता है जिससे घर बैठे आसानी से अपना नाम लिस्ट में देखा जा सकता है।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में खाद्य पदार्थों का मूल्य

अनाज का नामइसका मूल्य
गेँहू2 रुपये किलो
चावल3 रुपये प्रति किलो
चीनी13.50 रुपये किग्रा
कुल AAY कार्ड4094593
लाभार्थी16285312

UP FCS Ration Card यूपी राशन कार्ड यूपी राशन कार्ड लिस्ट के लाभ 

  • राज्य के लोग राशन कार्ड के जरिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • राशन कार्ड का उपयोग अपनी पहचान के रूप में भी किया जा सकता है 
  • इस कार्ड के जरिए राज्य के गरीब लोग सरकार द्वारा भेजी जाने वाली खाद्य पदार्थ ऐसे गेहूं चावल चीनी आदि रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते हैं 
  • उत्तर प्रदेश राशन कार्ड का उपयोग स्कूल में एडमिशन के समय भी में भी इस्तेमाल कर सकते है
  • यह तीनों राशन कार्ड लोगों की आर्थिक स्थिति और आय के हिसाब से बनाए जाते हैं 
  • जिन लोगों ने अपना राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हुआ है मैं अपना स्टेटस घर बैठे ही ऑनलाइन देख सकते हैं
  • बीपीएल कार्ड धारकों को नौकरियों में काफी सहायता प्रदान की जाती है।

Fcs.up.gov.in यूपी राशन कार्ड लिस्ट की विशेषताएं 

  • उत्तर प्रदेश खाद्य और आपूर्ति विभाग द्वारा प्रतिवर्ष या जारी किया जाता है
  • इस लिस्ट में सभी लाभार्थियों का नाम अपडेट किया जाता है
  • वे सभी नागरिक जिनके पास राशन कार्ड होता है उनका नाम इस लिस्ट में शामिल होता है
  • नागरिकों द्वारा यूपी राशन कार्ड लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देखी जा सकती है
  • उत्तर प्रदेश के नागरिकों को राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी राशन कार्ड लिस्ट अब ऑनलाइन भैया करवा दी गई।

यूपी राशन कार्ड लिस्ट के लिए आवश्यक पात्रता 

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए 
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए

Fcs.up.gov.in यूपी राशन कार्ड लिस्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • गैस कनेक्शन
  • पुराना बिजली का बिल

UP FCS Ration Card यूपी राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया 

राज्य के जो लोग अपने परिवार का नाम UP FCS Ration Card यूपी राशन कार्ड में देखना चाहते हैं और नीचे दिए गए तरीके के अनुसार देख सकते हैं 

UP FCS Ration Card ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 

  • सर्वप्रथम आपको खाद्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर एफ एस ए के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर यूपी राशन कार्ड 2022 की जिलेबार सूची खुलेगी।
  • इसके पश्चात आप अपनी ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चुनाव करने के बाद में अपने राशन कार्ड की लिस्ट देख सकते हैं।

इस प्रक्रिया के माध्यम से आप UP FCS Ration Card यूपी राशन कार्ड में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं और यह जान सकते हैं कि आप रियायती दरों पर राशन लेने के पात्र हैं या नहीं है

Helpline Number

राज्य की सरकार के द्वारा लोगो और सुविधा प्रदान करने के लिए fcs.up.gov.in हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है 

उत्तर प्रदेश के जो नागरिक राशन कार्ड लिस्ट या राशन से जुडी कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो वह हेल्पलाइन नंबर पर आसानी से संपर्क करके प्राप्त कर सकते है ।

18001800150 and 1967

Other Govt Schemes

[display-posts category=”sarkari-yojana”]