Up Jal sakhi yojana 2022,परिचय, लाभ एवं विशेषताएं:

Up Jal sakhi yojana 2022,परिचय लाभ एवं विशेषताएं: यूपी जल सखी योजना। महिला सशक्तिकरण। यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन। हर घर नल योजना। स्वयं सहयाता समूह। उत्तर प्रदेश राज्य।

यूपी जल सखी योजना एक परिचय;

Uttar Pradesh सरकार नारी को सम्मान दिलाने एवं महिला शासक्तिकरण हेतु प्रतिबद्ध है। लेकिन आज भी महिला पुरुषों की तुलना में रोजगार के मामले में पीछे है। इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए तरह तरह के योजना ला रही है, ताकि ग्रामीण परिवेश के महिला को अपने कुशलता के मुताबिक रोजगार मिल सके।

Up Jal sakhi yojana

Up Jal sakhi yojana इसी कड़ी में यूपी सरकार ने एक खास महत्वकांक्षी योजना लाई है जिसका नाम है, यूपी जल सखी योजना यह योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित की जाएगी। आपको विदित होगा की केंद्र सरकार के द्वारा “हर घर नल योजना”  जैसी महत्वकांक्षी योजना चलाई जा रही है।

इसके तहत 2024 तक हर घर में नल का स्वच्छ पानी उपलब्ध करने का लक्ष्य है। इसके लिए सभी परिवारों को नल के लिए कनेक्शन लेने की जरूरत होती है। कनेक्शन का बिल का वितरण और इसकी वसूली के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जल सखी के तौर पर स्थानीय महिलाएं को नियुक्त की जाएगी। इसके लिए सभी नियुक्त की गई महिलाएं को सरकार ₹6000 का उचित मानदेय भी दिया जाएगा। और यह महिलाएं जल सखी भी कही जायेगी।

Up Jal sakhi yojana 2022

योजना का नामजल सखी योजना
आरंभ किसने की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लांच की गईहर घर जल योजना के तहत
लाभार्थी कौन प्रदेश की महिलाएं एवं युवतियां
उद्देश्य क्या है ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को रोजगार प्रदान करवाना
वर्ष 2022
योजना का प्रकारउत्तर प्रदेश सरकारी योजना
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन 
अधिकारिक वेबसाइटhttps://jalshakti-ddws.gov.in/

यूपी जल सखी योजना के उद्देश्य;

यूपी जल सखी योजना के केंद्र में केवल महिलाएं को रखा गया है,ताकि उनको आत्मनिर्भर बनाया जा सके।  इसके अंतर्गत 20 हजार जल सखी को नियुक्त करने की तैयारी  जा रही है। इस योजना  के तहत उन महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है, जो बेसहारा एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है।

Up Jal sakhi yojana यह योजना ग्रामीण आजीविका मिशन यूपी सरकार के तहत चलाया जा रहा है। इस योजना में जल सखी को हर घर नल योजना के तहत जल के वितरण को सही से संचालित करना एवं ग्रामीण से नल के कनेक्शन के लिए पैसे वसूलना मुख्य कार्य होगा।

यूपी जल सखी योजना 2022 के लाभ एवं विशेषताएं।

  • यूपी जल सखी योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित की जा रही है।
  • इस योजना में जल सखी महिला को मानदेय के रूप में 6000/ रुपए प्रति महीने मिलेगी।
  • इस योजना के तहत शुरुवात में 20 हजार महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा।
  • यह योजना का मुख्य कार्य अपने गांव के लोगो को मिलने वाले हर घर नल पानी का बिल एकत्रित करना और घर घर जाकर पानी का बिल देकर उनसे पानी के बिल का पैसा वसूली करना है।
  • इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाएं को रोजगार मुहैया कराना है, ताकि महिला ज्यादा से ज्यादा आत्म- निर्भर बन सके।

One Nation one Fertilizer Scheme

जल सखी योजना के लिए योग्यता।

 Up Jal sakhi yojana 2022 के अंतर्गत कम से कम दसवीं पास और इंटर पास महिलाओं को चुना जाएगा। अगर उनके परिवार में कोई महिला ऐसी है, जिसने दशवी और इंटर पास किया है, और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है, तो उनको यूपी जल सखी योजना भर्ती में चयनित होने का मौका मिल सकता है।

Up Jal sakhi yojana 2022 के लिए आवेदन कैसे करे।

Up Jal sakhi yojana जल सखी योजना राज्य सरकार की योजना है। इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया से गुजरना होगा।

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को स्थानीय स्वयं सहायता समूह से संपर्क करना होगा या जुड़ना होगा।
  • यूपी जल सखी  योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक आवेदन पत्र के लिए स्वयं सहायता समूह (self help group) के पास ही उपलब्ध होगा।
  • आवेदन पत्र भरते समय आवेदक को सभी जानकारी सही से भरना होगा। और इसके साथ शैक्षणिक दस्तावेज भी संलग्न करना होगा।
  • आवेदन जमा करने के बाद उसकी पावती रसीद जरूर लें। ताकि आपकी नियुक्ति के समय इसकी जरूरत पड़ेगी।
  •   इस तरह आप जल सखी योजना के लिए सफलतापूर्वक पंजीकृत हो जाएंगे।

Up Jal sakhi yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज(required documents)

  •  आधार कार्ड/पहचान पत्र
  • पैन कार्ड/बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी
  • मूल निवास / आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र/ मार्क्स शीट
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

books-

गुरु ग्रंथ साहिब पीडीफ़
रामचरितमानस पीडीएफ
हनुमान चालीसा पीडीएफ
जयशंकर प्रसाद पीडीएफ
पृथ्वीराज रासो pdf

यूपी जल सखी योजना 2022 FAQ

Q 1 यूपी जल सखी योजना के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

ANS;  यूपी जल सखी योजना के लिए कम से कम दशवी पास होना आवश्यक है।

Q 2.यूपी जल सखी योजना 2022 के लिए कितने पदो के लिए भर्ती निकली है?

ANS; यूपी जल सखी योजना के लिए 20 हजार पदो के लिए रिक्ति निकाली गई हैं।

Q 3. यूपी जल सखी भर्ती योजना में आवेदन कैसे करें?

ANS; इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको ग्रामीण महिला स्वयं सहायता ग्रुप से संपर्क करना होगा।

1 thought on “Up Jal sakhi yojana 2022,परिचय, लाभ एवं विशेषताएं:”

Comments are closed.