The Secret In Hindi PDF पुस्तक का विवरण
THE SECRET In Hindi Pdf- यह किताब रौंदा बयर्ने द्वारा लिखी गयी है। ये एक अपने आप में सेल्फ हेल्प किताब है जो की लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन का एक हिस्सा है।जो लोग जीवन में कामयाब होने के लिये इसे पढ़ते, अगर आप जीवन में कुछ करना या बनना चाहते है तो इसे जरूर पढ़े। एक वर्ष पहले मेरी जिंदगी बिखर सी गई थी काम की थकान बहुत ज़्यादा परेशान थी, मेरे पिताजी अचानक गुजर गए थे और सहकर्मियों तथा प्रियजनों के साथ मेरे संबंध बहुत ही निराशाजनक थे।
उस समय मुझे ये बिलकुल भी पता नहीं था कि मेरी इस गहन निराशा से ही मुझे जीवन का सबसे बड़ा उपहार मिलेगा। मुझे अचानक एक महान रहस्यमइय जीवन के रहस्य की झलक मिली, झलक सो साल पुरानी एक पुस्तक में मिली, जो मेरी पुत्री हेली ने मुझे दी थी। और इसके बाद मैंने इस रहस्य को इतिहास में टटोला, तो में यह जानकर हैरान रह गई कि बहुत से लोगों को इस महान रहस्य का ज्ञान था। वे इतिहास में एक महानतम व्यक्ति थे प्लेटो, शेक्सपियर, न्यूटन, यूगो, बीथोवन, लिंकन, इमर्सन, एडिसन, आइंस्टीन आदि।
मैने हैरानी से अपने आप को पूछा,की “हर इंसान यह रहस्य क्यों नहीं जानता है ?” इस रहस्य को दुनिया के हर व्यक्ति के पास पहुँचाने की इच्छा मेरे भीतर आग की तरह धधकने लगी। और इसके बाद में वर्तमान युग के उन लोगों को खोजने में जुट गई, जिनको इस रहस्य का ज्ञान था। वे एक-एक करके प्रकट होने लगे। मैं जैसे चुंबक बन गई थी। जब मेने खोज शुरू की तो विशेषज्ञ एक के बाद एक मेरी ओर खिंचे चले आए। एक अध्यापक मिलने के बाद मुझे अपने आप, दूसरे टीचर की कड़ी जुड़ती चली गई, जैसा की आदर्श जंजीर में होता है।
फ़िल्म के द्वारा इस रहस्य को दुनिया तक पहुँचाने का सपना मेरे दिमाग में बैठ गया। आने वाले दो महीनों तक मेरी फ़िल्म और टेलीविज़न प्रॉडक्शन टीम ने ये रहस्य सीखा। मेरी टीम के हर सदस्य के लिए इस रहस्य का ज्ञान अनिवार्य था, क्योंकि हम जो ये फिल्म का काम करने की कोशिश कर रहे थे, वह इसकें ज्ञान के बिना असंभव था।
PDF डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे