बिहार कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) ऑनलाइन आवेदन, Kushal Yuva Program

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2022 ऑनलाइन आवेदन, Kushal Yuva Program Bihar Kushal Yuva program को बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन द्वारा 16 दिसंबर 2016 को लॉन्च किया गया है, इस योजना के माध्यम से प्रदेश की 15 से 28 वर्ष तक के युवा और युवती को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 

बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन ने कुशल युवा कार्यक्रम के नाम से एक अनूठी कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है, यह योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वकांक्षी योजना  “7 nischay” के अंतर्गत आता है।

bihar-kushal-yuva-program एक एक जमाना था जब कोई भी नौकरी लेने के लिए बस आपके पास किसी डिग्री की आवश्यकता होती थी उस समय आपके पास यदि डिग्री है, तो आपके पास रोजगार के कई विकल्प होते थे। 

Bihar Kushal Yuva program

लेकिन अब परिदृश्य बदल चुका है, अब आपको कैरियर में आगे बढ़ने के लिए आपके अंदर जरूरी कौशल होना चाहिए। अब आपके पास डिग्री के साथ-साथ जरूरी कौशल का होना बहुत जरूरी है, नहीं तो आप इस कॉर्पोरेट दुनिया में पीछे रह जाएंगे। इसलिए बिहार सरकार ने कुशल युवा प्रोग्राम को बहुत ज्यादा प्राथमिकता दे रही है।

Bihar Kushal Yuva program के उद्देश्य;

बिहार कौशल विकास मिशन के तहत कुशल युवा कार्यक्रम को संचालित की जा रहा है जिसका थीम है, ‘ आर्थिक हल युवाओं को बल’। 

इस योजना के पीछे सरकार का तर्क यह है,की बिहार में सबसे ज्यादा युवा शक्ति है, और इन युवाओं के पास जरूरी स्किल्स नहीं है, इसके कारण सबसे ज्यादा पलायन बिहार से होता है,युवा एवं युवती को बुनायदी कौशल को सीखने के लिए इस योजना का प्रस्ताव लाया गया था ताकि इनको मनचाहा रोजगार मिल सके। 

इन युवा और युवती को भाषा (हिंदी अंग्रेजी) संवाद कौशल, बुन्यादी कंप्यूटर ज्ञान एवं व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 80, 120 एवं 40 घंटे इस प्रकार कुल 240 घंटे का होगा जिसे 3 माह में पूरा किया जाएगा।

कैटेगरीआयु सीमा
जनरल15 से 28 वर्ष
OBC 15 से 31 वर्ष
एससी/एसटी15 से 33 वर्ष
पीडब्ल्यूडी15 से 33 वर्ष

Bihar Kushal Yuva program के लिए आवश्यक पात्रता।

  • आवेदक बिहार राज्य के स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • जो युवा और युवती 15 से 25 आयु वर्ग के बीच में आते हैं,और अध्ययनरत नहीं है, यानी आवेदक कोई उच्चतर शिक्षा प्राप्त नहीं किया हो,न कर रहा हो अथवा अधिकतम 12 वी उत्तीर्ण हो। वह इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण योग्य पात्र है।
  • जो युवा और युवती आवेदन करने हेतु इच्छुक है, उन्हें मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • अनुसूचित जाती एवं जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक है।
  • सामान्य जाति के लिए यह आयु सीमा 25 वर्ष तक है।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम

योजना का नामबिहार कुशल युवा प्रोग्राम
किस राज्य ने आरंभ कीबिहार सरकार
लाभार्थी कौन होंगे बिहार के युवा
purposeबिहार के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://skillmissionbihar.org/
वर्ष 2022
राज्यबिहार
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
कार्यान्वयन एजेंसीबिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन

बिहार कुशल युवा कार्यकर्म के लिए आवश्यक कागजात

  • 10वी कक्षा या 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा का प्रमाण पत्र।
  • आवासीय प्रमाण पत्र।
  •   आधार कार्ड।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • बैंक खाते के पासबुक के पहला पेज।

Bihar Kushal Yuva program की फीस

  • मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में रजिस्टर्ड लाभार्थियों को कुशल युवा कार्यक्रम की फीस के लिए 5 महीने कुल भत्ता राशि रोक ली जाएगी।
  • कुशल युवा कार्यक्रम की फीस ₹1000 तय की गई है। जो कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर अभ्यर्थियों के बैंक खाते में वापस कर दी जाएगी।

बिहार कुशल युवा योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया।

Bihar Kushal Yuva program के के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया को बहुत ही सरल रखा गया है; जो निम्नलिखित है;

  • सर्वप्रथम आपको बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको बिहार युवा कुशल योजना की विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां जैसे आपका नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
  • आज आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Kushal Yuva program में अब तक की उपलब्धि।

बिहार कुशल युवा कार्यक्रम प्रदेश में युवा और युवती के कौशल प्रशिक्षण का कार्य करती है, अभी तक इस कार्यक्रम में 16 लाख 37 हजार 605 अभ्यार्थी का दाखिला हो चुका है, जिसमे 11 लाख 64 हजार अभ्यर्थी को प्रमाणित भी किया जा चुका है। 1791 केंद्र पर कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण आयोजित की जाती है।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के मुख्य तथ्य

  •  बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत पाठ्यक्रम में मुख्य रूप से तीन कौशलों को शामिल किया गया है, व्यवहार कौशल, संवाद कौशल, एवं बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता
  • इन तीन पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए 240 घंटे यानी 3 महीने का प्रशिक्षण का समय होगा।
  •   प्रशिक्षण ई लर्निंग मोड से दिया जाएगा।
  • प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्रों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रशिक्षकों का मूल्यांकन किया जाना है।
  •  तकनीकी प्रशिक्षकों की बहाली परीक्षा के माध्यम से होगा।
  •   बिहार कुशल युवा प्रोग्राम को बिहार कौशल विकास द्वारा 16 दिसंबर 2016 को लॉन्च किया गया है।
  •   कुशल युवा कार्यक्रम के संचालन हेतु राज्य के प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक कौशल विकास केंद्र स्थापित किया जाने का लक्ष्य है।

बकरी पालन योजना 2022

तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र का विवरण

  •  प्रशिक्षण के लिए कंप्यूटर लैब 200 स्क्वायर फीट में होनी चाहिए जिसमें 20 कंप्यूटर या लैपटॉप होनी चाहिए।
  • क्लासरूम 200 स्क्वायर फीट में होनी चाहिए।
  •   काउंसलिंग एरिया या  से रिसेप्शन 50 से 100 स्क्वायर फीट में होनी चाहिए।
  • महिला एवं पुरुष विजिटर्स के लिए अलग-अलग वॉशरूम की सुविधा होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना 2022

संपर्क विवरण

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के लिए 24 घंटे और 7 दिन के लिए टॉल फ्री नंबर 1800 123 6525  है।

आधिकारिक वेबसाइट www.skillmissionbihar.org और  7nischay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर इस योजना संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है।

books-

गुरु ग्रंथ साहिब पीडीफ़
रामचरितमानस पीडीएफ
हनुमान चालीसा पीडीएफ
जयशंकर प्रसाद पीडीएफ
पृथ्वीराज रासो pdf

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाली प्रश्न

Q 1. “आर्थिक हल, युवाओं को बल” के अंतर्गत कौन-कौन सी योजनाएं हैं?

Ans;  आर्थिक हल, युवाओं को बल” के तीन निम्न योजनाएं हैं;
  मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
कुशल युवा कार्यक्रम

Q 2. कुशल युवा कार्यक्रम क्या है?

Ans; इस योजना के तहत 15 से 25 वर्ष के युवा जो मैट्रिक उत्तीर्ण हो उन्हें हिंदी और अंग्रेजी भाषा एवं एवं संवाद कौशल तथा बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Q 3. आवेदकों कैसे पता चलेगा कि आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हुई?

ANS; आवेदक की प्रक्रिया पूर्ण होने पर आवेदकों PDF आवेदक की EMAIL-ID पर प्राप्त होगी!

Q4.ऑनलाइन आवेदन भरने समय किन-किन कागजातो को ऑनलाइन अपलोड करना आवश्यक है?

Ans; ऑनलाइन आवेदन करने के समय किसी भी दस्तावेज को अपलोड नहीं करना है।