हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सहारा योजना 2022:HP SAHARA YOJANA ONLINE APPLY, पात्रता, लाभ।

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सहारा योजना 2022:HP SAHARA YOJANA ONLINE APPLY, पात्रता, लाभ।हमारे देश में गंभीर बीमारियों का इलाज निजी अस्पताल में बहुत महंगी होती है, इससे हम सब लोग वाकिफ है, जिसके कारण आर्थिक रूप से कमजोर परिवार वर्ग के लोग पैसे के तंगी के कारण दम तोड़ती देते है, और जो बचते भी है, वे लोग कर्ज के तले दब जाते है।

Table of Contents

उनका सारा जीवन कर्ज चुकाने में चला जाता है। इस इस समस्या को देखते हुए चल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक बहुत ही जनकल्याणकारी योजना लाई है, जिसका नाम है, मुख्यमंत्री सहारा योजना। इसकी शुरुवात 29 जुलाई 2019 को शिमला में हुआ था। विशेष जानकारी के लिए  आइए जानते है, मुख्यमंत्री सहारा योजना का लाभ, विशेषताएं पात्रता दस्तावेज और भी बहुत कुछ।

himachal pradesh sahara yojana

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सहारा योजना 2022

हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘ सहारा योजना’ शुरू की है। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित रोगियों को 3000 रुपए प्रतिमाह 36 हजार रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से वित्तीय सहायता देगी।

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सहारा योजना

योजना का नामHimachal Pradesh Sahara Yojana
शुरू की गईहिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा
beneficiaryगंभीर बीमारी से पीड़ित लोग
purposeगरीब लोगों को उनकी गंभीर बीमारी का इलाज करवाने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना
आर्थिक सहायता₹3000 प्रतिमाह (₹36000 वार्षिक)
वर्ष 2022
योजना का प्रकारराज्य सरकारी योजना
आवेदन की क्या प्रक्रियाऑफलाइन/ ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://sahara.hpsbys.in/

यह वित्तीय सहायता गंभीर और लंबी चलने वाली बीमारी जैसे; पार्किंसन, घातक कैंसर, पक्षाघात, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी हीमोफीलिया और थैलेसीमिया आदि जैसे विशिष्ट बीमारियों से पीड़ित है। जो रोगी क्रोनिल रिनल फेल्योर या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित रोगी जो एक व्यक्ति को स्थायी रूप से अक्षम बना देता है, इस योजना के तहत कवर किया गया है।

हिमाचल प्रदेश सहारा योजना के उद्देश्य;

सहारा योजना 2022 का मुख्य उद्देश घातक बीमारियों से पीड़ित रोगियों को सामाजिक सुरक्षा उपाय के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि लंबे समय तक इलाज के दौरान आने वाली कठिनाइयों को कम किया जा सके।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार वर्ग के रो घातक बीमारी से पीड़ित रोगियों के लिए यह योजना काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है, क्योंकि लंबे समय से पीड़ित  रोगियों के लिए खर्च का अतिरिक्त  दबाव पर नहीं पड़ता है।

हिमाचल प्रदेश सहारा योजना की विशेषताएं एवं लाभ

  • हिमाचल प्रदेश सहारा योजना के तहत राज के गरीब परिवार के नागरिकों को इलाज के लिए प्रतिमाह 3000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  •  इस योजना का लाभ राज्य के उन परिवारों को मिलेगा जिनके परिवार का वार्षिक आय 4 लाख रुपए से कम है।
  •  इस योजना के तहत और इसका विस्तार करते हुए जिले के 14 बड़े अस्पतालों को शामिल किया गया है।
  • हिमाचल प्रदेश सहारा योजना के तहत रोगियों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहयता का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश सहारा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज । Documents required for Himachal Pradesh sahara scheme ।

हिमाचल प्रदेश सहारा योजना में आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी जो नीचे दिए गए है –

  • आधार कार्ड
  •  जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • ट्रीटमेंट विवरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

हिमाचल प्रदेश सहारा योजना में आवेदन कैसे करें?

इस योजना में आवेदन करने हेतु नीचे कुछ स्टेप्स साझा किए गए है, स्टेप्स का अनुसरण कर सकते है ;

  •  हिमाचल प्रदेश सहारा योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट  https://sahara.hpsbys.in/  पर जाकर आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करना होगा।
  • अब इस आवेदन प्रपत्र को प्रिंट करना होगा।
  • अब इस आवेदन प्रपत्र में मांगे गए सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है, साथ में आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न करना है।
  • अब इस आवेदन प्रपत्र को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में जाकर जमा करना है।
  • इस प्रकार मुख्यमंत्री सहारा योजना में आप सफलतापूर्वक लाभार्थी बन जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश सहारा योजना पीडीएफ कैसे डाउनलोड करे?

मुख्यमंत्री सहारा योजना के लिए आपको एक आवेदन पत्र डाउनलोड करना होता है जोकि नीचे लिंक में दिया गया है।

https://sahara.hpsbys.in/Home/Default

आप इस लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र, नया पंजीकरण, अपनी आवेदन की स्थिति, और सहारा कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण
नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन करें

मुख्यमंत्री सहारा योजना की समीक्षा Review 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय जय राम ठाकुर ने यह योजना शुरू की है। इस योजना को ‘ गरीब के करीब ‘ योजना माना जाता है। भारत में स्वास्थ्य संबंधित बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन यह योजना गरीबों के लिए खास है, क्योंकि इस योजना में ₹3000 प्रति महीना की वित्तीय सहायता दी जाती हैं।

जोकि लंबी चलने वाली गंभीर बीमारी के  दृष्टि से काफी लाभदायी है। दीर्घकालीन रोग में हमेशा इलाज और दवा और अन्य खर्चा की संभावना बनी रहती है। इस योजना से संबंधित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों वाले लाभार्थी को इलाज कराने के लिए अतिरिक्त पैसों की भार नहीं होगी।और  जमीन जायदाद और लोन नहीं लेने होंगे।

समाज में कोई भी व्यक्ति को इलाज के बिना जीवन गवाना नही पड़ेगा। इसलिए हम कह सकते है, की यह पहल हिमाचल प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी सोच का नतीजा है।

ई श्रम कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन

मुख्यमंत्री सहारा योजना से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ)

Q1 . हिमाचल प्रदेश सहारा योजना की शुरुआत कब की गई है?

Ans; हिमाचल प्रदेश सहारा योजना की शुरुआत 29 जुलाई 2019 में शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल हॉस्पिटल में की गई थी।

Q 2. हिमाचल प्रदेश सहारा योजना के लाभार्थी कौन होंगे?

Ans; इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को दिया जाएगा जिनकी सालाना आय ₹4 लाख से कम होगी।

Q 3. हिमाचल प्रदेश सहारा योजना में कितने रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी?

Ans; इस योजना की मदद से प्रति परिवार ₹3000 प्रति महीना के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

Q 4. मुख्यमंत्री सहारा योजना का आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans; इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक https://sahara.hpsbys.in/ पर क्लिक करे।


1 thought on “हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सहारा योजना 2022:HP SAHARA YOJANA ONLINE APPLY, पात्रता, लाभ।”

  1. It’s the best time to make a few plans for the longer term
    and it’s time to be happy. I’ve learn this publish and if I may just I
    wish to counsel you some interesting issues or tips.
    Perhaps you could write next articles referring to this article.
    I desire to read even more things about it!

Comments are closed.