Hind Swaraj By Mahatma Gandhi In Hindi PDF Free Download

हिंद स्वराज – हिंदी PDF | Hind Swaraj By Mahatma Gandhi In, Hindi PDF Free Download

In 1909, Mahatma Gandhi went to Africa to protect the rights of Indians living in Africa. Where he met many swaraj-loving Indian-spirited youths, after meeting Gandhi, and wrote this book first in the weekly Indian Opinion of Africa as a response to the violent sect of Indians and to a section of the same ideology in South Africa. Printed.

Hind Swaraj By Mahatma Gandhi
पुस्तक : हिंद स्वराज

लेखक : महात्मा गाँधी 

पुस्तक की भाषा : हिंदी 

पेज : 116

लेखक के बारे में : 

मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में 2 अक्टूबर सन 1869 को हुआ था। इनके पिता करमचंद ब्रिटिश राज के समय दीवान थे। 

1883 में इनका विवाह 14 साल की कस्तूरबा से करा दिया गया 15 वर्ष की उम्र में इनकी पहली संतान ने जन्म लिया जिसने की कुछ दिन बाद ही दुनिया को अलविदा कह दिया। 

30 जनवरी 1948 को एक प्रार्थना सभा के दौरान गांधी जी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

hind-swaraj-by-mahatma-gandhi पाठकों ने हिंद स्वराज के बारे में कहा है कि राष्ट्रपिता वास्तव में  भारत को कैसा बनाना चाहते थे ये इस बुक में देखने मिलेगा।  

Hind Swaraj By Mahatma Gandhi पुस्तक का विवरण –

हिंद स्वराज)1909 में महात्मा गांधी अफ्रीका में रहने वाले भारतीयों के अधिकारों की रक्षा के लिए अफ्रीका गए हुए थे। जहां उन्हें कई स्वराज प्रेमी भारतीय उत्साहित युवा मिले जिनसे मिलने के बाद गांधी जी ने, हिंदुस्तानियों के हिंसावादी पंथ को और दक्षिण अफ्रीका के उसी विचारधारा वाले एक वर्ग को दिए गए जवाब के रूप में लिखी यह पुस्तक सबसे पहले अफ्रिका के साप्ताहिक पत्र इंडियन ओपिनियन में छपी।

Hind Swaraj By Mahatma Gandhi – हिंदी PDF

इस किताब के बारे में गांधी जी कहते है कि ये किताब बिल्कुल भी भड़काऊ नहीं हैं यह किताब इतनी निर्दोष हैं की कोई छोटा सा बच्चा भी इसे पढ़ सकता है,  अहिंसा के पुजारी गांधी जी ने इस किताब के बारे में कहा हैं की यह किताब प्रेम धर्म को सिखाती हैं, हिंसा से दूर अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाती है। 

सन्यासी जिसने अपनी संपत्ति बेच दी – रोबिन शर्मा

महात्मा गांधी जी की अहिंसा की सोच 

हिंद स्वराज) गांधी जी का मानना था कि पश्चिमी सभ्यता सभी प्राचीन सभ्यताओं के लिए उचित नहीं हैं, इनका मानना था कि विश्व भर और भारत में प्राचीन काल से चली आ रही धर्म परायण और नीतिप्रधान सभ्यता ही कल्याणकारी हैं। 

गांधी जी इस किताब में लिखते हैं कि, 

हिंदुस्तान अगर प्रेम के सिद्धांत को अपने धर्म के एक सक्रिय अंश के रूप में स्वीकार करे और उसे अपनी राजनीति में शामिल करे, तो स्वराज स्वर्ग से हिंदुस्तान की धरती पर उतरेगा | 

महात्मा गांधी जी द्वारा लिखित इस पुस्तक की भाषा हिंदी हैं और कुल 116 पृष्ठ हैं। यह किताब दक्षिण अफ्रीका के एक वर्ग को दिए गए जवाब के रूप में लिखी गई जो की अफ्रीका के साप्ताहिक पत्रिका इंडियन ओपिनियन में प्रगट हुई थी। 


PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लीक करे 

Hind Swaraj In Hindi PDF Free Download

Gandhiji says about this book that this book is not inflammatory at all, this book is so innocent that even a small child can read it, Gandhiji, the priest of non-violence, has said about this book that this book is love Teaches religion, teaches to walk on the path of non-violence away from violence.

Gandhiji believed that Western civilization is not suitable for all ancient civilizations, he believed that only religious and ethical civilization, which has been going on from ancient times in the world and in India, is welfare.

Gandhiji writes in this book that,

If India accepts the principle of love as an active part of its religion and incorporates it into its politics, Swaraj will descend from heaven to the land of Hindustan.

The language of this book written by Mahatma Gandhi is Hindi which has a total of 116 pages. The book was written as a response to a section in South Africa that appeared in the weekly Indian Opinion, a weekly magazine in Africa.

जयशंकर प्रसाद पीडीएफ