nrega job card list 2022: नरेगा जॉब कार्ड न्यू लिस्ट @nrega.nic.in

Nrega Job Card List 2022 Online at nrega.nic.in| latest nrega job card list 2022 download नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को डाउनलोड करें check your name in mgnera job card list online मनरेगा जॉब कार्ड धारकों की सूची में ऑनलाइन अपना नाम कैसे चेक करें up mnrega job card list download nrega list मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 

Nrega Job Card List 2022 नरेगा जॉब कार्ड न्यू लिस्ट

nrega job card list
nrega job card list

नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें देश के जिन नागरिकों ने नरेगा जॉब कार्ड न्यू लिस्ट 2022 के तहत अपना नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था अब वह इस योजना के तहत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन नरेगा लिस्ट में नाम देख सकते हैं 

Tags: nrega job card list, nrega job card list 2021, nrega job card list 2001,nrega job card list 2022,nrega job card list odisha,mahatma gandhi nrega job card list

नरेगा जॉब कार्ड न्यू लिस्ट भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाती है और कुछ नए आवेदकों को जोड़ा जाता है और पुराने अब लाभार्थियों को इस लिस्ट से पात्रता न पूरी कर पाने के कारण बाहर भी किया जाता है नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए प्रत्येक वर्ष आवेदन करना होता है

अगर आपने नरेगा जॉब कार्ड न्यू लिस्ट 2022 के तहत अपना आवेदन किया था और आप अपना नाम लिस्ट में देखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं जी हां इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि अपना नाम लिस्ट में कैसे देखें और आवेदन की क्या प्रक्रिया है 

जब लिस्ट में आवेदन का नाम देखने का जो प्रोसेस है इस आर्टिकल के माध्यम से हम पूरी जानकारी आपको उपलब्ध करवाएंगे

नरेगा जॉब कार्ड न्यू लिस्ट 2022 हाइलाइट्स

योजना का नामNrega Job Card New List 2022 नरेगा जॉब कार्ड न्यू लिस्ट
आरंभ की गईभारत सरकार ke द्वारा
संबंधित विभागग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
लाभार्थीदेशभर के शहरी एवं ग्रामीण गरीब बेरोजगार परिवार
वर्ष2022
लिस्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://nrega.nic.in

भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत देश भर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए नरेगा जॉब कार्ड न्यू लिस्ट 2022 को जारी कर दिया गया है यह लिस्ट देश के प्रत्येक राज्य के लिए अलग-अलग जारी होती है 

इस लिस्ट में जिन नागरिकों का नाम शामिल होगा उन्हें एक नरेगा जॉब कार्ड 2022 के लिए प्रदान किया जाएगा जिससे जिसमें लाभार्थी परिवार के सदस्यों का विवरण और काम का पूरा विवरण होगा

इस कार्ड के माध्यम से कार्ड धारक को अपनी ग्राम पंचायत पर 100 दिन का रोजगार मुहैया करवाए करवाया जाएगा 

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 34 राज्य की सन 2009-10 से लेकर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट आप आसानी से देख सकते हैं लिस्ट में अपना नाम चेक करना बेहद सरल और आसान प्रक्रिया है इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी

नरेगा जॉब कार्ड न्यू लिस्ट 2022 का उद्देश्य 

हमारे देश की अधिकांश जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है ग्रामीण क्षेत्र की जनसंख्या का प्रमुख रोजगार कृषि ही होती है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक समस्या बनी रहती है इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वहां पर मौजूद लोगों को 100 दिन का कार्य उपलब्ध कराने के लिए नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को जारी किया है 

इसमें जो अभ्यर्थी पात्र होंगे उनका नाम शामिल होता है और ग्राम पंचायत में ही उन्हें काम दिया जाता है ताकि उन्हें अपने घर से बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें अपने घर में ही रोजगार मिल जाएगा इससे बेरोजगारी की समस्या काफी कम होगी और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी इस योजना के माध्यम से किसानों का पलायन भी आसानी से रोका जा सकेगा

नरेगा जॉब कार्ड न्यू लिस्ट 2022 के लाभ

  •  इस योजना के अंतर्गत जिन व्यक्तियों का नाम इस nrega job card list लिस्ट में शामिल होगा उन्हें 100 दिन का रोजगार गांव में ही उपलब्ध कराया जाएगा 
  • ग्रामीण स्तर पर रोजगार मिलने से किसानों को बाहर नहीं जाना होगा 
  • इस लिस्ट का लाभ केवल उन्हीं नागरिकों को मिलेगा जो सरकार द्वारा बनाए गए मानकों को पूरा करेगा 
  • नरेगा जॉब कार्ड न्यू लिस्ट के माध्यम से नागरिकों को प्रतिदिन लगभग ₹309 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है
  •  देश के सभी राज्यों से गरीब किसानों का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है
  • यह योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ ग्राम पंचायतों को आर्थिक मजबूत भी कर रही है

नरेगा जॉब कार्ड 2022 me किए जाने वाले काम 

  • आवास निर्माण कार्य 
  • सिंचाई का कार्य 
  • वृक्षारोपण का कार्य 
  • गौशाला
  • गांठ का काम 
  • नेविगेशन का कार्य 

Eligibility for Nrega Job Card

  • आवेदन कर्ता को भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए
  •  नागरिक के पास राशन कार्ड होना चाहिए 
  • आवेदक की उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए 
  • आवेदक काम करने के लिए कुशल श्रमिक श्रमिक होना चाहिए

[Required Documents] नरेगा जॉब कार्ड के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  •  आधार कार्ड 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • राशन कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

नरेगा जॉब कार्ड के लिए मजदूरी भुगतान का विवरण 

नरेगा के तहत काम करने वाले सभी नागरिकों की मजदूरी का भुगतान बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस के खाते में डीवीटी के माध्यम से किया जाता है नागरिकों के द्वारा जितने दिन भी काम किया जाता है उतने दिन की धनराशि उनके खाते में डाल दी जाती है अगर किसी नागरिक के पास में बैंक नहीं है तो उन्हें नगद भी यह सहायता उपलब्ध करवा दी जाती है पर भुगतान करने के लिए सरकार और मंत्रालय द्वारा आदेश दिए जाते हैं..

[Apply online] नरेगा जॉब कार्ड 2022 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

  •  सबसे पहले आपको नरेगा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा 
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा
  • होम पेज  पर डाटा एंट्री के सेक्शन पर क्लिक करना होगा 
  • इसके बाद आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट खोल कर आएगी 
  • लिस्ट में से अपने राज्य को चुनना होगा 
  • सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • इस पेज पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई समस्त जानकारी पर जिला, ब्लाक, तहसील ,यूज़र आईडी और पासवर्ड आदि दर्ज करना होगा
  • इसके बाद नीचे एक कैप्चा कोड आएगा वह कोड बॉक्स में भरना होगा 
  • आपके सामने नया पेज खोलकर आएगा इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन एंड जॉब कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खोल कर आएगा 
  • इस फार्म में आपको सभी पूछे गए विवरणों को दर्ज करना होगा
  • अब आपको सेव के बटन पर क्लिक करना होगा 
  • इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा 
  • अब आपको फार्म में मुखिया की एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी और फिर आप अपलोड कीजिए फोटो को सेव कर देना होगा

[Status Check] ऑनलाइन यूजर अपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस कैसे चेक करें

  •  सबसे पहले नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • अब आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिपोर्ट के सेक्शन के अंतर्गत ट्रांसपेरेंसी एंड अकाउंटेबिलिटी के लिंक पर क्लिक करना होगा 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा
  • आपको अपने क्षेत्र का चुनाव करने के बाद में आपके सामने नरेगा जॉब कार्ड का स्टेटस खोल कर आ जाएगा

[Get Nrega Job Card] नरेगा जॉब कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया

किसी नागरिक का जॉब का नंबर खो गया है या खराब हो गया है तो वह आसानी से अपना जॉब कार्ड नंबर प्राप्त कर सकता है इसके लिए उसे कहीं जाने की जरूरत नहीं है वह ऑनलाइन घर बैठे ही आपका नंबर प्राप्त कर सकता है

  •  सबसे पहले आपको नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा 
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खोलकर आएगा 
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर रिपोर्ट के सेक्शन के तहत जॉब कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा 
  • इसके बाद आपको अपने स्टेट का चुनाव करना होगा 
  • अब आपको वित्तीय वर्ष ,जिला ,ब्लाक, पंचायत का चरण होगा चयन करना होगा फिर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा 
  • इसके बाद आपके सामने क्षेत्र के सभी नागरिकों की सूची खोल करके आ जाएगी
  •  अब आपके सामने जॉब कार्ड का पूरा विवरण आ जाएगा 
  • इसमें से आप आसानी से अपना जॉब कार्ड नंबर देख सकते हैं

Nrega Job Card Latest List

State/Union territory nameActive workersTotal workersPercentage
अंडमान और निकोबार13,88950,80427.34%
आंध्र प्रदेश99,82,3481,95,41,72451.08%
असम56,52,8711,11,29,53550.79%
बिहार92,66,8893,25,67,19628.45%
छत्तीसगढ़72,50,1541,00,53,45672.12%
दादरा और नगर हवेली032,8700%
गोवा6,23049,65012.55%
गुजरात28,37,82798,36,77928.85%
हरियाणा8,74,81021,49,69740.69%
हिमाचल प्रदेश13,47,51427,48,05049.04%
जम्मू और कश्मीर15,37,06923,40,49965.67%
झारखंड44,29,9791,13,71,69338.96%
कर्नाटक83,50,2251,77,68,10047%
केरल27,05,96363,53,88042.59%
लक्षद्वीप18616,1711.15%
मध्य प्रदेश1,08,45,7271,72,11,83063.01%
महाराष्ट्र66,41,2732,69,96,61124.6%
मणिपुर6,91,42510,59,09665.28%
मेघालय8,73,03812,43,51470.21%
मिज़ोरम2,08,0452,23,95792.9%
नागालैंड5,04,0047,53,36666.9%
ओडिशा73,50,8051,79,67,83140.91%
पुदुच्चेरी64,7391,55,86341.54%
पंजाब15,92,46332,38,58349.17%
राजस्थान1,39,86,3222,64,68,85052.84%
सिक्किम92,2951,42,50864.76%
तमिलनाडु91,05,0071,33,48,26768.21%
त्रिपुरा9,81,90611,70,52583.89%
उत्तर प्रदेश1,64,62,5213,33,43,44649.37%
उत्तराखंड11,85,05421,32,03655.58%
पश्चिम बंगाल1,66,19,8153,39,77,03048.91%

Helpline Number

1800111555, 9454464999 

[display-posts category=”sarkari-yojana”]