पंचायत वोटर लिस्ट 2022: State Wise New Panchayat Voter List,लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

Panchayat Voter List Download 2022 | पंचायत वोटर लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करे, State Wise डायरेक्ट लिंक, New Panchayat Voter List ऑनलाइन डाउनलोड करे |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

पंचायत वोटर लिस्ट को ऑनलाइन चेक कैसे करें? पंचायत वोटर लिस्ट में देश के ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं का नाम होता है यह वोटर लिस्ट सरकार द्वारा समय-समय पर अपडेट भी की जाती है जिससे कि प्रत्येक नागरिक के द्वारा मतदान किया जा सके

Panchayat Voter List Download 2022
Panchayat Voter List Download 2022

 वह सभी नागरिक जिनका नाम पंचायत वोटर लिस्ट में होता है वहां पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए पात्र होते हैं सभी राज्य सरकारों द्वारा पंचायत वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है यदि आप भी अपना नाम वोटर लिस्ट में देखना चाहते हैं तो आप इस लेख के माध्यम से आप कैसे अपना नाम पंचायत वोटर लिस्ट 2022 में चेक कर सकते हैं 

हम आपको पूरा बताएंगे आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया को बड़ी आसानी से समझ सकते हैं।

पंचायत वोटर लिस्ट 2022 के बिंदु-


       लिस्ट 
पंचायत वोटर लिस्ट
किस ने लांच कीभारत सरकार
लाभार्थीग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
purposeवोटर लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध करवाना।
वर्ष 2022
Panchayat Voter List Download 2022

Panchayat Voter List पंचायत वोटर लिस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होती है मतदान करने के लिए प्रत्येक नागरिक के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है बिना इसके मतदान करना संभव नहीं है 

इस लिस्ट में जिन व्यक्तियों का नाम होता है वह मतदान करने के लिए पात्र होते हैं इस वोटर लिस्ट को सरकार द्वारा समय-समय पर अपडेट भी किया जाता है जिससे टूटे हुए वोट को शामिल कर लिया जाता है तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि कैसे अपना नाम पंचायत वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं

पंचायत वोटर लिस्ट ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं की सूची होती है जिन लोगों का नाम ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट में होता है वह पंचायती चुनाव में मतदान कर सकते हैं यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और आप की आयु 18 वर्ष से ज्यादा है तो आप अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं और पंचायती इलेक्शन में अपना वोट भी दे सकते हैं

New Panchayat Voter List 2022

आर्टिकलग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे देखें
साल 2022
संगठनचुनाव आयोग
आर्टिकल की श्रेणीवोटर लिस्ट
लाभार्थीग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
उद्देश्यगांव में रहने वाले नागरिकों को वोटर लिस्टदेखने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
प्रक्रियाऑनलाइन मोड
ऑफिसियल वेबसाइटwww.nvsp.in

यदि आपने  वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है तो आप अपना नाम अपने राज्य की वोटर लिस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं

यदि आप का नाम पंचायत की वोट लिस्ट में होगा तो आप पंचायती चुनाव में मतदान कर पाएंगे यदि आप का नाम इस लिस्ट में नहीं होगा तो आप चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंचायती वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।।

पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट 2022 का उद्देश्य purpose

चुनाव आयोग द्वारा देश के प्रत्येक राज्य की नई पंचायत वोटर लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट आरंभ की गई है

इस वेबसाइट के माध्यम से अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग घर बैठकर अपनी पंचायत वोटर लिस्ट देख सकते हैं इसके लिए उन्हें किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी

आपको बताते चलें कि वोटर लिस्ट को ऑनलाइन करने का प्रमुख उद्देश्य सरकार द्वारा महापंचायत में रहने वाले लोगों के समय को बचाना है इसके माध्यम से घर बैठे अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकेंगे जिससे उन्हें किसी भी सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं काटना होगा और वोटर लिस्ट में पारदर्शिता भी होगी ।

राज्य निर्वाचन आयोग की वेब्साइट link

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग

पंचायत वोटर लिस्ट 2022 के लाभ तथा विशेषताएं

  • पंचायत वोटर लिस्ट 2022 ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं की सूची होती है
  • पंचायत की वोट लिस्ट में उन सभी लोगों का नाम होता है जो चुनाव में मतदान भाग ले सकते हैं 
  • देश के प्रत्येक राज्य की आधिकारिक वेबसाइट चुनाव आयोग द्वारा पंचायत वोटर लिस्ट 2022 चेक करने के लिए आरंभ की गई है 
  • आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आपको  समझ और पैसे की बचत होगी 
  • मतदाताओं को किसी भी सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं काटना होगा 
  • प्रणाली में पारदर्शिता आएगी
  • लोग घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरनेट के माध्यम से अपना नाम पंचायत वोटर लिस्ट 2022 में चेक कर सकेंगे

न्यू पंचायत वोटर लिस्ट के लिए आवश्यक पात्रता 

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए ।।

Panchayat Voter List के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी 
  • पासपोर्ट साइज फोगोग्राफ

पंचायत वोटर लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया 

  • सर्वप्रथम आपको अपने राज्य की न्यू पंचायत वोटर लिस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा 
  • होम पेज के ऊपर आपको चेक पंचायत वोटर लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको अपने जिले का चयन करना होगा
  • इसके बाद आपको अपने ब्लॉक का चयन करना होगा 
  • अब आपको अपने गांव का चयन करना होगा 
  • अब आपके गांव की न्यू पंचायत वोटर लिस्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी 

इस तरह से आप ऑनलाइन घर बैठे अपनी न्यू पंचायत वोटर लिस्ट आसानी से देख सकते हैं

यह भी पड़े –

अमृत सरोवर योजना
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना
झारखंड राज्य फसल राहत योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
Panchayat Voter List

State Wise Voter List Check यहाँ क्लिक करें

हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से हर एक की सुविधा के लिए राज्य वार ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट में नाम देखने के लिए राज्य के अनुसार लिंक दी गयी है अब सभी नागरिक अपने राज्य के नाम के आगे दी गयी लिंक के आधार पर क्लिक करके अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर सकते है। यहाँ क्लिक करें

राज्यों के नामआधिकारिक वेबसाइट
गोवायहाँ क्लिक करें
त्रिपुरायहाँ क्लिक करें
गुजरातयहाँ क्लिक करें
उत्तर प्रदेशयहाँ क्लिक करें
हरियाणायहां क्लिक  करें 
तमिल नाडुयहाँ क्लिक करें
हिमाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
दिल्लीयहाँ क्लिक करें
झारखंडयहाँ क्लिक करें
कर्नाटकायहाँ क्लिक करें
जम्मू एंड कश्मीरयहाँ क्लिक करें
केरलायहाँ क्लिक करें
दमन एंड दिउयहाँ क्लिक करें
मध्य प्रदेशयहाँ क्लिक करें
पुडुचेरीयहाँ क्लिक करें
महाराष्ट्रयहाँ क्लिक करें
लद्दाखयहाँ क्लिक करें
मणिपुरयहाँ क्लिक करें
लक्षदीपयहाँ क्लिक करें
मेघालययहाँ क्लिक करें
अंडमान निकोबारयहाँ क्लिक करें
मिजोरमयहाँ क्लिक करें
चंडीगढ़यहाँ क्लिक करें
नागालैंडयहाँ क्लिक करें
आंध्र प्रदेशयहाँ क्लिक करें
राजस्थानयहाँ क्लिक करें
उड़ीसायहाँ क्लिक करें
सिक्किमयहाँ क्लिक करें
अरुणाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
पंजाबयहाँ क्लिक करें
आसामयहाँ क्लिक करें
तेलंगानायहाँ क्लिक करें
बिहारयहाँ क्लिक करें
उत्तराखंडयहाँ क्लिक करें
छत्तीसगढ़यहाँ क्लिक क
वेस्ट बंगालयहाँ क्लिक करें

FAQ –

प्रश्न-पंचायत वोटर लिस्ट में नागरिक किस प्रकार अपना नाम चेक कर सकते है ?

उत्तर-ग्रामीण क्षेत्र रहने वाले सभी नागरिक ऑनलाइनऑनलाइन प्रक्रिया से अपना नाम सूची में चेक कर सकते है।

प्रश्न-क्या मतदान की लिस्ट में नाम चेक करने के हेतु चुनाव आयोग के द्वारा अलग-अलग वेबसाइट जारी की गयी है ?

उत्तर-चुनाव आयोग के द्वारा राज्यों के आधार पर अलग-अलग वेबसाइट जारी की गयी है।जिसमे घर बैठे आप अपना नाम सूची में चैक कर सकते है|

प्रश्न-राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर-राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.inहै।

प्रश्न-पहचान पत्र आवेदन करने के लिए नागरिक की आयु कितनी होनी चाहिए ?

उत्तर-व्यक्ति की आयु पहचान पत्र बनाने हेतु आवेदन करने के लिए 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

Q- How citizens can check their name in the Panchayat Voter List?

Ans – All citizens living in rural areas can check their names on the list through an online process.

Q- Is there a different website issued by the Election Commission to check the name on the voter list?

Ans – Different websites have been issued by the Election Commission on the basis of the states. In which you can check your name in the list while sitting at home.

Q- What is the official website of the National Voters Service Portal?

Ans – The official website of the National Voters Service Portal is www.nvsp.in.

Q- What should be the age of the citizen to apply for an Identity Card?

Ans- The age of the person should be more than 18 years to apply for making an identity card.

2 thoughts on “पंचायत वोटर लिस्ट 2022: State Wise New Panchayat Voter List,लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?”

  1. What i don’t realize iss actually hhow yoou are noo loger
    actually much more smartly-favored than youu might
    be riht now. Youu aare vwry intelligent. Youu recognize thus sigificantly in the case off thjis subject, produced mee personally onsider iit from a
    lot of vared angles. Itss likie women and meen aren’t faswcinated unless itt iis onee thing to doo wifh Lady gaga!

    Yoour ijdividual stuffs nice. At alll tmes maintaain it up!

  2. I waas recommended this website by mmy cousin. I am no longer positive whethyer orr noot this pput up is writte through him
    as nobody else understand uch certrain about my problem.
    You are wonderful! Thanks!

Comments are closed.