One Nation One Fertilizer Scheme:एक देश एक उर्वरक,शुरू करेगी केंद्र सरकार

One Nation One Fertilizer Scheme:एक देश एक उर्वरक,शुरू करेगी केंद्र सरकार वन नेशन वन फर्टिलाइजर स्कीम क्या है, वन नेशन वन फर्टिलाइजर स्कीम की विशेषताएं क्या है,आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे आज के समय में किसानों को गुणवत्तापूर्ण फसल उगाने के लिए खेती करने में सबसे अधिक आवश्यकता अच्छे खाद एवं उर्वरक की पड़ती है। 

one nation one fertilizer scheme 2022 लेकिन देश में खाद और उर्वरक की बढ़ती हुई कीमतें कालाबाजारी और धांधली के कारण किसानों की खेती करते समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने वन नेशन वन फर्टिलाइजर स्कीम की शुरुआत की है।

ताकि रबी और खरीफ की सीजन के समय किसानों को आसानी से कम कीमतों पर खाद व उर्वरक उपलब्ध हो सके। और किसानों को होने वाली समस्याओं से निजात मिल सके आपको बता दें कि इस समय किसानों को काफी लंबी लाइन में लगकर के खाद लेनी पड़ती थी।

जिससे काफी मारामारी और किल्लत रहती थी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने वन नेशन वन उर्वरक योजना की शुरुआत की है। इस योजना के बारे में विस्तार से हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे ।इस योजना के तहत भारत में बिकने वाले अलग-अलग कंपनियों के उर्वरक खाद्य ब्रांड भारत फर्टिलाइजर के नाम से बेचे जाएंगे ।

One Nation One Fertilizer Scheme

यानी अब भारत में उर्वरक खाद केवल भारत ब्रांड के नाम से ही बिकेगा हमारा किसान भाइयों से अनुरोध है कि हमारे इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें क्योंकि यह लेख उनके लिए काफी अधिक लाभकारी सिद्ध होने वाला है । आज हम आपको एक देश एक उर्वरक योजना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने जा रहे हैं । मेरी पहचान पोर्टल ऑनलाइन आवेदन से जुडी जानकारी प्राप्त करें|

Under this scheme, fertilizers of different companies sold in India will be sold under the name of food brand Bharat Fertilizer. That is, now fertilizer fertilizers will be sold in India only in the name of Bharat brand, we request our farmer brothers to read this article completely because this article is going to prove to be very beneficial for them. Today we are going to provide you all the important information related to One Nation One Fertilizer Scheme.

One Nation One Fertilizer Scheme 2022 

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना के अंतर्गत वन नेशन वन फर्टिलाइजर स्कीम 2022 को शुरू किया गया है । इस योजना के तहत यूरिया डीएपी एनपीके ब्रांड के नाम जैसे भारत यूरिया डीएपी भारत और भारत एनपीके के नाम से बाजार में बेचे जाएंगे ।

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडवीया ने सभी फर्टिलाइजर कंपनियों और फर्टिलाइजर की कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए हैं वह केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी देने वाले सभी उर्वरक की बोरियों पर सिंगल ब्रांड का नाम एवं प्रधानमंत्री भारतीय जन सूचना का लोगो लगाए । यानी अब देश के किसानों को एक जैसी फर्टिलाइजर खाद प्राप्त होगी। इससे किसानों को खाद की दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी और आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।

One Nation One Fertilizer Scheme 2022 highlight key

योजना का नामOne Nation One Fertilizer Scheme 2022
किसने शुरू की केंद्र सरकार द्वारा
लांच की गईप्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना के तहत
लाभार्थीदेश के सभी किसान भाई
उद्देश्यउर्वरक-खाद को बाजार में एक ही ब्रांड “भारत ब्रांड” के नाम से बेचना
योजना की श्रेणीकेंद्रीय योजना
वर्ष 2022

One Nation One Fertilizer Scheme One Nation One Fertilizer Scheme 2022 has been started by the Central Government under the Pradhan Mantri Jan Fertilizer Project. Under this scheme, Urea DAP will be sold in the market under NPK brand names like Bharat Urea DAP Bharat and Bharat NPK.

Union Minister of Chemicals and Fertilizers Mansukh Mandaviya has issued instructions to all fertilizer companies and fertilizer companies to put a single brand name and Prime Minister’s Public Information logo on all the fertilizer bags subsidized by the Central Government. That is, now the farmers of the country will get the same fertilizer fertilizer. This will eliminate the problems of fertilizers to the farmers and will be easily available.

बाजार में 2 अक्टूबर से आएंगे नए डिजाइन के उर्वरक बैग 

भारत के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की ओर से 24 अगस्त को यह अधिसूचना जारी कर दी गई थी कि इस योजना के तहत उर्वरक बैग 2 अक्टूबर से प्रश्न में आ जाएंगे। वन नेशन वन फ़र्टिलाइज़र स्कीम 2022 के तहत उर्वरक कंपनियों को उर्वरक बोरी के एक तिहाई हिस्से पर अपना ब्रांड नाम लोगों एवं अन्य आवश्यक सूचनाएं देनी होंगी और बोरी के दो तिहाई हिस्से पर भारत ब्रांड और प्रधानमंत्री जन उन उर्वरक परियोजना का लोगो लगाना होगा। 

देश भर में यह व्यवस्था 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी । लेकिन निर्माता कंपनियों को नुकसान ना हो इसके लिए सरकार ने उर्वरक की पुरानी बोरियों की खपत का उपयोग करने के लिए उन्हें 31 दिसंबर 2022 तक का समय दिया है । इससे देश में एक समानता आ जाएगी और उर्वरक कंपनियों में सभी में भारत ब्रांड के नाम से बिकेगी ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

One Nation One Fertilizer Scheme का उद्देश्य 

One Nation One Fertilizer Scheme एक देश एक और वर्ग को लागू करने का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी देने वाले उर्वरक खाद की कीमतों पर भारत के ब्रांड से उपलब्ध करवाना है। केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार उर्वरक की नई बोरी पर दो तिहाई हिस्से पर भारत ब्रांड और प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना लिखा होगा और एक तिहाई हिस्से पर कंपनी का ब्यौरा लिखा होगा। जिससे किसानों को यह पता लग जाएगा कि यह खाद केंद्रीय खाद है और वह कंपनी ब्रांड के चक्कर में नहीं पड़ेंगे । 

यानी अब वन नेशन वन फर्टिलाइजर स्कीम 2022 के तहत सभी निजी एवं सार्वजनिक कंपनियों को एक ही नाम से अपने उर्वरक बेचने होंगे जो भारत ब्रांड है। इससे देश में उर्वरक कंपनियों में एकरूपता आएगी और किसानों को खाद की चली आ रही दिक्कत समाप्त हो जाएगी ।

One Nation One Fertilizer Scheme The main objective of implementing one country one and class is to make available from India brand on fertilizer manure prices subsidized by the central government. According to the instructions of the Central Government, the new sack of fertilizers will have Bharat Brand and Pradhan Mantri Bhartiya Jan Fertilizer Project written on the two-third part. 

And on one third part the details of the company will be written. Due to which the farmers will know that this fertilizer is central fertilizer and they will not fall in the trap of the company brand. That is, now under the One Nation One Fertilizer Scheme 2022, all private and public companies will have to sell their fertilizers under the same name which is Bharat Brand. This will bring uniformity among the fertilizer companies in the country and the problem of fertilizers being faced by the farmers will end.

books dowanload –

ऋग्वेद हिंदी पीडीएफ डाउनलोड
ऋग्वेद पीडीएफ डाउनलोड

One Nation One Fertilizer Scheme के लाभ 

  • खाद उर्वरक की बोरियों पर नए डिजाइन छपने के बाद उत्पादों की कालाबाजारी और धांधली पर रोक लग जाएगी ।
  • अगर कोई उर्वरकों की खरीद बिक्री में कालाबाजारी धोखाधड़ी करता है तो उसके लिए दंड का प्रावधान भी रखा गया है ।
  • एक राष्ट्र एक उर्वरक के माध्यम से किसानों को रबी एवं खरीफ सीजन में सब्सिडी वाली खाद आसानी से प्राप्त हो सकेगी ।
  • केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी देने वाले उर्वरक को बेचने वाली सभी कंपनियों के द्वारा भारत फर्टिलाइजर का लोगो इस्तेमाल करने से कंपनियों के बीच होने वाली आसमानता खत्म हो जाएगी।
  • अगर देखा जाए तो इस स्कीम का लाभ उर्वरक कंपनियों को भी मिलेगा।
  • बाजार में उपलब्ध सभी कंपनियां चाहे वह प्राइवेट हो या सार्वजनिक उनके द्वारा खाद उर्वरक एक ही दाम पर बेचे जाएंगे । इससे किसानों को इनकी खरीद में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा
  • वन नेशन वन फ़र्टिलाइज़र योजना से किसानों को कम कीमत पर खेती के लिए खाद व उर्वरक प्राप्त हो सकेगा।

धन्यवाद